Advertisement
धनबाद : होप हाउस से भागी बच्ची, कहा- पैर नहीं दबाने पर मारती थी दीदी
धनबाद : सरायढेला तपोवन कॉलोनी स्थित होप हाउस में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची भाग कर धनबाद स्टेशन पहुंच गयी. वहां से वह ट्रेन पकड़ने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही पुलिस की नजर पड़ी और उसे थाना में बैठा कर रखा गया. थोड़ी देर बाद होप हाउस के स्टाफ थाना पहुंचे और बच्ची को […]
धनबाद : सरायढेला तपोवन कॉलोनी स्थित होप हाउस में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची भाग कर धनबाद स्टेशन पहुंच गयी. वहां से वह ट्रेन पकड़ने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही पुलिस की नजर पड़ी और उसे थाना में बैठा कर रखा गया. थोड़ी देर बाद होप हाउस के स्टाफ थाना पहुंचे और बच्ची को दोबारा होप हाउस ले गये.
बच्ची ने बताया कि वह बिहार के जहानाबाद जिला की रहने वाली है. वहीं से वह धनबाद पहुंची थी. इसके बाद उसे होप हाउस में रखा गया. वह पिछले एक माह से ज्यादा समय से यहां रह रही है. उसने बताया कि वहां की दीदी उससे पैर दबवाने व अन्य काम कराती थी.
जब वह पैर नहीं दबाती थी तो दीदी डांटती-फटकारती थी. इसी कारण वह वहां से भाग गयी. इस संबंध में जब होप हाउस की सुपरिटेंडेंट से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लग पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement