Advertisement
मेंटेनेंस के नाम पर पांच घंटे कटी रही बिजली
धनबाद : मेंटेनेंस के नाम पर ऊर्जा विभाग की ओर से शुक्रवार को पांच घंटे बिजली काटी गयी. अपराह्न एक बजे से शाम छह बजे तक बिजली कटी रही. इससे शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल रही. विभाग ने डीवीसी के फीडर गोधर वन गणेशपुर टू को बंद रखा. इसके कारण भिस्तीपाड़ा, बारामुड़ी, […]
धनबाद : मेंटेनेंस के नाम पर ऊर्जा विभाग की ओर से शुक्रवार को पांच घंटे बिजली काटी गयी. अपराह्न एक बजे से शाम छह बजे तक बिजली कटी रही. इससे शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली गुल रही. विभाग ने डीवीसी के फीडर गोधर वन गणेशपुर टू को बंद रखा. इसके कारण भिस्तीपाड़ा, बारामुड़ी, बरमसिया बाबूडीह, विशनपुर, पॉलिटेक्निक, जय प्रकाश नगर, कोर्ट कैंपस, मनोरम नगर, एलसी रोड बरटांड़, पार्क मार्केट, हटिया दामोदरपुर, जेसी मल्लिक, मेमको, लाहबनी, हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस लाइन, डीजीएमएस आदि इलाकों में बिजली कटी रही. गुरुवार को भी मेंटेनेंस के नाम ऊर्जा विभाग ने पांच घंटे बिजली काटी थी.
पुराना बाजार में जलापूर्ति ठप : शुक्रवार को पुराना बाजार में जलापूर्ति नहीं हो पायी. वहीं शहर में पांच जलमीनार से सुबह की जगह शाम को जलापूर्ति हुई. बताते चलें कि बिजली संकट के कारण दो दिनों में सात जलमीनार से जलापूर्ति नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement