Advertisement
इलाहाबाद बैंक चुटियारो का लिंक लगातार फेल, हंगामा
बरवाअड्डा : इलाहाबाद बैंक चुटियारो में लिंक फेल रहने के कारण विगत दो माह से ग्रामीण खाता धारकों को भुगतान नहीं मिल रहा है. दुर्गा पूजा में जैसे त्योहार में भुगतान नहीं मिलने से नाराज दर्जनों खाताधारकों ने बुधवार की दोपहर बैंक पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि लिंक फेल बताकर हमलोगों को […]
बरवाअड्डा : इलाहाबाद बैंक चुटियारो में लिंक फेल रहने के कारण विगत दो माह से ग्रामीण खाता धारकों को भुगतान नहीं मिल रहा है. दुर्गा पूजा में जैसे त्योहार में भुगतान नहीं मिलने से नाराज दर्जनों खाताधारकों ने बुधवार की दोपहर बैंक पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि लिंक फेल बताकर हमलोगों को भुगतान नहीं दिया जा रहा है.
मैनेजर कभी-कभी बैंक आते हैं. विधवा एवं वृद्धा पेंशन का भुगतान लेने पहुंची महिलाओं ने बताया कि हमलोग रोज–रोज चार–पांच किलोमीटर पैदल चलकर बैंक आते हैं. इस क्रम में पेंशन का भुगतान लेने पहुंचे एक बुजुर्ग बैंककर्मी से उलझ गया. जानकारी हो कि इलाहाबाद बैंक चुटियारो में तीन माह पहले हवा, अांधी के कारण छत के ऊपर लगा टावर गिर कर ध्वस्त हो गया.
फिर दो माह पूर्व वज्रपात के कारण बैंक का सारा सिस्टम एवं वायरिंग जल गयी. इसके बाद से ही बैंक में लिंक फेल की लगातार शिकायत आने लगी. विरोध जताने वालों में ममलेश्वर चौधरी, जोवनी रजवारिन, अजीत राय, सिमती देवी, ठिकिया देवी, मंतोष रजक, सौरव कुमार, कमली देवी, बानेश्वर चौधरी आदि थे.
राउटर खराब होने के कारण लिंक फेल : इस संबंध में प्रबंधक मंटू कुमार ने बताया कि तबीयत खराब रहने के कारण बैंक नहीं आ पाया हूं. अभी राउटर खराब हो गया है. इंजीनियर को बुलाये हैं. राउटर ठीक हो जाने के बाद लिंक फेल की शिकायत नहीं रहेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement