Advertisement
जिउतिया में भी दिन-रात काटी बिजली, माताओं का दिल दुखाया
धनबाद : बिजली संकट बदस्तूर जारी है. कुछ लोग आंदोलन कर शांत हो गये. कुछ कर रहे हैं. लोगों में गुस्सा है. लेकिन फिलहाल जनता की परवाह किसी को नहीं. पर्व-त्योहार में भी न बिजली मिल रही है और न ही पर्याप्त पानी मिल रहा है. बरसात आकर चली भी गयी है, लेकिन शहर की […]
धनबाद : बिजली संकट बदस्तूर जारी है. कुछ लोग आंदोलन कर शांत हो गये. कुछ कर रहे हैं. लोगों में गुस्सा है. लेकिन फिलहाल जनता की परवाह किसी को नहीं. पर्व-त्योहार में भी न बिजली मिल रही है और न ही पर्याप्त पानी मिल रहा है. बरसात आकर चली भी गयी है, लेकिन शहर की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं.
मंगलवार को जिउतिया पर्व पर माताएं निर्जला उपवास पर थीं. उम्मीद थी कि समय पर पानी और निर्बाध बिजली मिलेगी. लेकिन नाउम्मीदी ही हाथ आयी. शहरी क्षेत्र में आज को आठ घंटे बिजली काटी गयी. रात बाकी है. गणेशपुर के दोनों फीडर व गोधर के दोनों फीडर से सुबह 4:00 से आठ बजे तक लोड शेडिंग की गयी. इससे मनईटांड, बैंक मोड़, वासेपुर, नया बाजार, हीरापुर, धैया, बरटांड, भूली आदि क्षेत्रों के लोग परेशान रहे.
उसके बाद शाम 5:00 से 8:00 तक डीवीसी ने इन चारों फीडर में फिर से लोड शेडिंग की. इसके अलावा बैंक मोड़ क्षेत्र में ऊर्जा विभाग के काम को लेकर सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक बिजली काटी गयी. लेकिन इतना ही काफी नहीं. बिजली का आने-जाने का सिलसिला लगा था.
सरायढेला में पांच घंटे नहीं रही बिजली : सरायढेला क्षेत्र में डीवीसी ने पांच घंटे लोड शेडिंग की. सुबह 6:00 से 8:00, पूर्वाह्न 11:00 से 12:00 और अपराह्न 3:00 से 5:00 बजे तक बिजली काटी गयी. नूतनडीह, स्टील गेट, सहयोगी नगर, चाणक्य नगर आदि क्षेत्र प्रभावित रहे. लोड शेडिंग से लोग परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement