Advertisement
सीएम के पास ऊर्जा विभाग और बिजली को तड़प रहे लोग : शिबू
बरवाअड्डा : धनबाद की जनता बिजली-पानी के लिए तड़प रही है और मुख्यमंत्री बेखबर हैं. उनके विधायक उन्हें जगा रहे हैं, उसके बाद भी उनकी निंद्रा नहीं टूट रही है. सीएम रघुवर दास झारखंड को बर्बाद करने पर तुले हैं. अब जनता को विचार करना है कि झूठी घोषणा करनेवाली सरकार चाहिए या धरातल पर […]
बरवाअड्डा : धनबाद की जनता बिजली-पानी के लिए तड़प रही है और मुख्यमंत्री बेखबर हैं. उनके विधायक उन्हें जगा रहे हैं, उसके बाद भी उनकी निंद्रा नहीं टूट रही है. सीएम रघुवर दास झारखंड को बर्बाद करने पर तुले हैं. अब जनता को विचार करना है कि झूठी घोषणा करनेवाली सरकार चाहिए या धरातल पर काम करनेवाली सरकार.
उक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने सोमवार को बरवाअड्डा में पत्रकारों से कही. कहा कि धनबाद में घोर बिजली संकट है. ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री ने अपने पास रखा है. अब मुख्यमंत्री बताएं कि बिजली संकट का निदान कौन करेगा. डीवीसी बकाया भुगतान नहीं करने के कारण बिजली कटौती कर रहा है. इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि सरकार का चेक बाउंस हो रहा है.
श्री सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं को बिजली संकट को लेकर सड़क पर उतरने को कहा. मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, सचिव पवन महतो, देबू महतो, मदन महतो, रतिलाल टुडू, एजाज मल्लिक, इस्लाम अंसारी, वकील महतो, माथुर अंसारी, रहमतुल्ला अंसारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement