Deoghar News: देवघर-सारठ एनएच पर कुंडा थानांतर्गत लालकोठी के समीप रविवार को यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे देवघर की ओर से आ रही बाइक को रुकने का इशारा किया गया. चालक ने बाइक रोकने की बजाय भगाने की कोशिश की. इसी दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. बेटे के साथ बाइक पर बैठी महिला गिर गयी और उसके सिर में गंभीर चोट लगी. तुरंत उसे बगल के मेधा सेवा सदन पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोग महिला के शव को अस्पताल से स्ट्रेचर सहित खींचकर बाहर लाये और सड़क पर रखकर रोड को जाम कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

मृतका के रिश्तेदार पहुंचे और पुलिस के साथ शुरू कर दी मारपीट
कुछ ही देर में आसपास के लोग भी जुटने लगे. मामले की सूचना पाकर मृतका के अन्य परिजन और रिश्तेदार भी पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे, लात-मुक्के से महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. करीब 3 घंटे तक हंगामा होता रहा. लोगों ने बीच सड़क पर मालवाहक गाड़ियों और ट्रैक्टर खड़ी करवाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया.
- देवघर-सारठ मुख्य पथ पर लोगों ने 3 घंटे तक बवाल काटा
- आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर 3 घंटे तक की सड़क जाम
- मृतका शादी समारोह में बेटी के घर चांदडीह जिरुलिया जा रही थी
- दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लंबी कतार, फंसे रहे वाहन
- सड़क जाम को खत्म कराने के लिए पुलिस ने दिखायी सख्ती
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
टायर जलाकर भी लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन
घटनास्थल पर टायर जलाकर भी लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मृतका रेणु देवी (40) जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की रहने वाली थी. वह अपने पुत्र मोहन कुमार साव के साथ पुत्री के घर नतिनी की शादी में शरीक होने कुंडा थानांतर्गत चांदडीह जिरुलिया गांव जा रही थी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
बेटे ने पुलिस पर लगाया मां को पकड़कर खींचने का आरोप
मोहन का आरोप है कि चेकिंग में पुलिस ने उसकी मां को पकड़कर खींचा, जिससे गिरकर उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस इस आरोप को निराधार बता रही है. सीसीआर सह यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान जवान ने रुकने का इशारा किया. रुकने की जगह वह भागने लगा, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और महिला गिर गयी. उसके बाद विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. अंत में लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया. आक्रोशित लोग यातायात पुलिस पर चेकिंग में लेन-देन का आरोप भी लगा रहे थे.

आक्रोशित लोग नहीं माने, तो पुलिस ने की सख्ती
इस दौरान आक्रोशितों ने जसीडीह थाने के एसआइ रामबच्चन सिंह, यातायात ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी ममता देवी, यातायात जवान रंजीत मुंडा, श्याम कुमार, उमेश कुमार, चरण कुमार, कुंडा थाने के एएसआइ ओमप्रकाश के साथ भी मारपीट की. मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सहित सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, नगर थाने के एसआई ओपी सिंह, यातायात एसआई संजय कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. पहले आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग नहीं माने, तो पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखायी. कानून हाथ में लेने वालों का पुलिस ने वीडियो भी बनवाया. सीसीआर सह यातायात डीएसपी ने मृतक के पुत्र सहित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो करीब 6:30 बजे जाम को हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
इसे भी पढ़ें
TSPC की धमकी के बाद आक्रमण गंझू समेत 4 की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसपी बोले- कल पकड़े गये सभी
रोज खतरों से खेलते हैं भुईयां पट्टी के लोग, सुरंग से टपकते बूंद-बूंद पानी से ऐसे बुझती है प्यास
हजारीबाग के हजारों सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी ने किया ये काम