9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक से गिरकर महिला की मौत, बवाल, पुलिस के साथ मारपीट

Deoghar News: देवघर में वाहन चेकिंग के दौरान एक महिला की बाइक से गिरने से मौत हो गयी. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. 3 घंटे तक वाल हुआ. पुलिस के साथ मारपीट भी हुई.

Deoghar News: देवघर-सारठ एनएच पर कुंडा थानांतर्गत लालकोठी के समीप रविवार को यातायात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दोपहर करीब 3:30 बजे देवघर की ओर से आ रही बाइक को रुकने का इशारा किया गया. चालक ने बाइक रोकने की बजाय भगाने की कोशिश की. इसी दौरान उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी. बेटे के साथ बाइक पर बैठी महिला गिर गयी और उसके सिर में गंभीर चोट लगी. तुरंत उसे बगल के मेधा सेवा सदन पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद लोग महिला के शव को अस्पताल से स्ट्रेचर सहित खींचकर बाहर लाये और सड़क पर रखकर रोड को जाम कर दिया. देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

Deoghar News Road Accident
हंगामा शांत करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम. फोटो : प्रभात खबर

मृतका के रिश्तेदार पहुंचे और पुलिस के साथ शुरू कर दी मारपीट

कुछ ही देर में आसपास के लोग भी जुटने लगे. मामले की सूचना पाकर मृतका के अन्य परिजन और रिश्तेदार भी पहुंचे. आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे, लात-मुक्के से महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. करीब 3 घंटे तक हंगामा होता रहा. लोगों ने बीच सड़क पर मालवाहक गाड़ियों और ट्रैक्टर खड़ी करवाकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया.

  • देवघर-सारठ मुख्य पथ पर लोगों ने 3 घंटे तक बवाल काटा
  • आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर 3 घंटे तक की सड़क जाम
  • मृतका शादी समारोह में बेटी के घर चांदडीह जिरुलिया जा रही थी
  • दोनों तरफ लगी गाड़ियों की लंबी कतार, फंसे रहे वाहन
  • सड़क जाम को खत्म कराने के लिए पुलिस ने दिखायी सख्ती

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

टायर जलाकर भी लोगों ने किया विरोध-प्रदर्शन

घटनास्थल पर टायर जलाकर भी लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. मृतका रेणु देवी (40) जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की रहने वाली थी. वह अपने पुत्र मोहन कुमार साव के साथ पुत्री के घर नतिनी की शादी में शरीक होने कुंडा थानांतर्गत चांदडीह जिरुलिया गांव जा रही थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बेटे ने पुलिस पर लगाया मां को पकड़कर खींचने का आरोप

मोहन का आरोप है कि चेकिंग में पुलिस ने उसकी मां को पकड़कर खींचा, जिससे गिरकर उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस इस आरोप को निराधार बता रही है. सीसीआर सह यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान जवान ने रुकने का इशारा किया. रुकने की जगह वह भागने लगा, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और महिला गिर गयी. उसके बाद विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई. अंत में लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया. आक्रोशित लोग यातायात पुलिस पर चेकिंग में लेन-देन का आरोप भी लगा रहे थे.

Deoghar News Road Accident Today
जाम खत्म करने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी. फोटो : प्रभात खबर

आक्रोशित लोग नहीं माने, तो पुलिस ने की सख्ती

इस दौरान आक्रोशितों ने जसीडीह थाने के एसआइ रामबच्चन सिंह, यातायात ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी ममता देवी, यातायात जवान रंजीत मुंडा, श्याम कुमार, उमेश कुमार, चरण कुमार, कुंडा थाने के एएसआइ ओमप्रकाश के साथ भी मारपीट की. मामले की सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह सहित सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, नगर इंस्पेक्टर अनिल कुमार, कुंडा थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, नगर थाने के एसआई ओपी सिंह, यातायात एसआई संजय कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. पहले आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग नहीं माने, तो पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखायी. कानून हाथ में लेने वालों का पुलिस ने वीडियो भी बनवाया. सीसीआर सह यातायात डीएसपी ने मृतक के पुत्र सहित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो करीब 6:30 बजे जाम को हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें

TSPC की धमकी के बाद आक्रमण गंझू समेत 4 की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसपी बोले- कल पकड़े गये सभी

रोज खतरों से खेलते हैं भुईयां पट्टी के लोग, सुरंग से टपकते बूंद-बूंद पानी से ऐसे बुझती है प्यास

Aaj Ka Mausam: सताने लगी गर्मी, 38.9 डिग्री पहुंचा झारखंड का पारा, न्यूनतम तापमान में होगी 3-4 डिग्री की गिरावट

हजारीबाग के हजारों सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी ने किया ये काम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel