9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : जटिल तकनीकी समस्याओं के समाधान में भी और अधिक बनेंगे सक्षम

Bokaro News : बीएसएल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गैर-अधिकारियों के लिए ‘एबीबी ड्राइव्स (डीसीएस 800)’ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के ऑटोमेशन लैब में संयंत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं गैर-अधिकारियों के लिए ‘एबीबी ड्राइव्स (डीसीएस 800)’ पर एक विशेष प्रशिक्षण गुरुवार से शुरू हुआ. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस) त्रिभुवन प्रसाद वर्मा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) बसंत कुमार सिंह व महाप्रबंधक (इटीएल) हरिहर राउत उपस्थित थे. श्री वर्मा ने डीसीएस 800 ड्राइव के तकनीकी महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के गहन प्रशिक्षण से कर्मी न केवल ड्राइव सिस्टम की बेहतर समझ प्राप्त करेंगे, बल्कि जटिल तकनीकी समस्याओं के समाधान में भी अधिक सक्षम बन सकेंगे. तकनीकी रूप से दक्ष कार्यबल संयंत्र की उत्पादकता व कार्यकुशलता में वृद्धि सुनिश्चित करेगा. श्री सिंह ने कहा कि आज के परिवर्तनशील तकनीकी परिवेश में निरंतर कौशल-संवर्धन समय की मांग है. श्री राउत ने डीसीएस 800 ड्राइव के इटीएल परिचालनों में व्यावहारिक उपयोग पर अपने विचार रखे. कर्मचारियों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया. कार्यक्रम से संयंत्र के कमी लाभान्वित होंगे. प्रबंधक (मानव संसाधन-एलएंडडी) जय नारायण यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बता दें कि 17 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस कार्यक्रम का संचालन संयंत्र के विशेषज्ञ व अनुभवी फैकल्टी के सहयोग से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel