32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TSPC की धमकी के बाद आक्रमण गंझू समेत 4 की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसपी बोले- कल पकड़े गये सभी

Chatra Police Arrest Akraman Ganjhu: चतरा पुलिस ने आखिरकार टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू समेत 4 की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. पुलिस ने कहा है कि इनके पास से हथियार बरामद हुए हैं.

Chatra Police Arrest Akraman Ganjhu: झारखंड के उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) की धमकी के बाद पुलिस ने उसके (TSPC के) प्लाटून कमांडर सह जोनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. चतरा के एसपी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीएसपीसी के सेकेंड लाइन के कमांडर आक्रमण गंझू, उसकी पत्नी नीलम देवी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने कहा है कि इनके पास से कई हथियार बरामद हुए हैं. चतरा, पलामू, लातेहार और हजारीबाग जिले के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 75 केस दर्ज हैं. एसपी ने कहा है कि 15 लाख के इनामी टीएसपीसी उग्रवादी समेत 4 लोगों की 1 मार्च 2025 को हंटरगंज थाना क्षेत्र के पतसुगिया पुल के पास से गिरफ्तारी हुई है. सभी एक कार में पलामू की ओर जा रहे थे. पुलिस को इनसे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है.

Chatra Police Arrest Akraman Ganjhu Arms Recovered
पुलिस ने अमेरिकन राइफल, पिस्टल, कट्टा और भारी संख्या में कारतूस बरामद किये हैं. फोटो : प्रभात खबर

महाकुंभ से लौटते समय पुलिस के हत्थे चढ़ा था आक्रमण गंझू

पुलिस ने भले आज आक्रमण की गिरफ्तारी की पुष्टि की हो, उसकी मां और 2 भाईयों ने 24 फरवरी 2025 को ही दावा किया था कि आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी और 2 ड्राइवर के साथ पुलिस ने उठा लिया है. मीडियाकर्मियों को फोन करके परिजनों ने यह जानकारी दी. आक्रमण की मां और दो भाइयों ने आशंका जतायी थी कि पुलिस उन चारों का एनकाउंटर कर सकती है.

टीएसपीसी ने पुलिस को दिया था अल्टीमेटम

पुलिस ने आक्रमण की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की, तो टीएसपीसी ने परचा जारी कर पुलिस को अल्टीमेटम दे दिया. टीएसपीसी के उग्रवादियों ने चेतावनी दी कि आक्रमण गंझू समेत 4 लोगों को अगर 24 घंटे में कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो पुलिस-प्रशासन को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. टीएसपीसी के रीजनल कमांडर मंजीत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दावा किया था कि आक्रमण समेत 4 लोगों को पुलिस कस्टडी में टॉर्चर किया गया जा रहा है.

Tspc Threat Chatra Police
Tspc की धमकी के बाद आक्रमण गंझू समेत 4 की गिरफ्तारी की पुष्टि, एसपी बोले- कल पकड़े गये सभी 3

विकास कार्यों को बाधित करने की उग्रवादियों ने दी थी धमकी

रीजनल कमांडर ने स्पष्ट कहा था कि अगर आक्रमण गंझू समेत सभी 4 लोगों को जल्द कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो चतरा जिले में विकास कार्यों को टीएसपीसी पूरी तरह से बाधित कर देगा. सड़क निर्माण कार्यों को बंद करवा दिया जायेगा. इतना ही नहीं, टीएसपीसी ने सरकारी कार्यालयों पर हमले तक की धमकी दे दी थी. साथ ही कहा कि प्रशासन के प्रति आक्रोश फैलाने का भी प्रयास टीएसपीसी की ओर से किया जायेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

टीएसपीसी की धमकी के बाद अलर्ट मोड में थी चतरा पुलिस

इस धमकी के बाद चतरा और आसपास के इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों को चौकस रहने के निर्देश दिये गये थे. संवेदनशील इलाकों की ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी शुरू कर दी गयी. चतरा एसपी ने पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिये थे. स्पष्ट निर्देश दे दिया था कि अगर कोई उग्रवादी या नक्सली गतिविधि होती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने से पीछे न हटें.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

मां और भाईयों ने चतरा के मीडियाकर्मियों को किया था फोन

टीएसपीसी से पहले आक्रमण की मां रुक्मिणी देवी और उसके दो भाईयों जगन्नाथ सिंह भोक्ता और हेमंत सिंह भोक्ता ने चतरा जिले के मीडियाकर्मियों को फोन किया और बताया कि महाकुंभ से लौटते समय आक्रमण, उसकी पत्नी नीलम देवी और उसके 2 ड्राइवरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पलामू, लातेहार, हजारीबाग और चतरा में सक्रिय आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी पर झारखंड पुलिस ने 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने भी उस पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

इसे भी पढ़ें

रोज खतरों से खेलते हैं भुईयां पट्टी के लोग, सुरंग से टपकते बूंद-बूंद पानी से ऐसे बुझती है प्यास

Aaj Ka Mausam: सताने लगी गर्मी, 38.9 डिग्री पहुंचा झारखंड का पारा, न्यूनतम तापमान में होगी 3-4 डिग्री की गिरावट

हजारीबाग के हजारों सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, हेमंत सोरेन के निर्देश पर डीसी ने किया ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें