करौं . स्थानीय करौं बाजार के हटिया में स्थित गढ़वे बाबा मंदिर में गुरुवार को वार्षिक पूजा धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई. मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने आने-जाने वालों का तांता लगा रहा, जो संध्या तक अनवरत जारी रहा. पूजा के अवसर पर लोगों ने भगवान गड़वे बाबा की मिट्टी के बने घोड़े, नारियल, केला, मिठाई, आदि को अपने अराध्य के चरणों में अर्पित किया. भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपने-अपने परिवार की मंगलकामना की. बताया जाता है कि करौं बाजार के हटिया में स्थित गड़वे बाबा ग्राम प्रहरी के रूप में जाने जाते है. साल में इस मंदिर में एक बार वार्षिक पूजा होती है, जिसमें करौँ बाजार सहित सीरियां, कमलकर रानीडीह, केनबेरिया, चांदचौरा, आलमपुर, चकदहा, देवपुर, करौं पहाड़ी, आसनसोल, डिडाकोली, तारापुर, गोविंदपुर दुबारा,सालतर, सहित आसपास के अन्य गांव के लोग पूजा में शामिल हुए. संध्या में विशेष पूजा आयोजन के बाद भेड़, बकरे, कबूतर, मुर्गा आदि की बलि दी गयी, जिसे प्रसाद के रूप में लोगों ने अपने-अपने घरों में ले जाकर ग्रहण किया. मौके पर मंदिर के पुजारी पोटल रजवार, कारू रजवार, मिहिर रजवार, आदि व्यवस्था बनाने में लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

