मधुपुर . शहर के किसान भवन में गुरुवार को इदारे -ए- शरिया की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इदारे-ए-शरिया मधुपुर के अध्यक्ष मौलाना हाजी यासीन फैज़ी ने की, जिसमें मधुपुर क्षेत्र की सभी मस्जिदों व मदरसों के अध्यक्ष, सचिव, समाजसेवी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में रांची से आये इदारे-ए-शरिया झारखंड के सदर मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी चतुर्वेदी ने कहा कि चुनाव आयोग राज्यों में एसआइआर करा रही है. झारखंड में भी मतदाता सूची मैपिंग का कार्य तेज़ी से चल रहा है. जिसमें वर्ष 2003 की मतदाता सूची का मिलान वर्ष 2025 की सूची से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन मतदाताओं को एक विशेष फॉर्म दिया जायेगा, जिनका नाम 2003 और 2025 दोनों सूचियों में पाया जायेगा. उस फॉर्म में मांगे गये दस्तावेज़ों को प्रमाण के साथ भरकर समय पर जमा करना अनिवार्य होगा. कहा कि इदारे-ए-शरिया लोगों को जागरूक करेगा. ताकि कोई भी व्यक्ति सही प्रक्रिया से वंचित न रह जाये और किसी का नाम मतदाता सूची से न कटे. मौलाना कुतुबुद्दीन रिज़वी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार की नीयत वक्फ संपत्तियों के मामले में साफ़ नहीं दिखती और बार-बार ऐसे कानून लाये जा रहे हैं, जिनसे हमें परेशानी हो. उन्होंने कहा कि मुसलमान इस देश के पक्के और कट्टर हिंदुस्तानी है. उन्होंने कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया, जो गांवों व शहरों में लोगों को जागरूक करे. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों से जुड़े सभी दस्तावेज़ अभी से तैयार रखें. मौके पर मौलाना मुफ्ती परवेज़ आलम मिस्बाही, क़ारी मो. मुजीबुर रहमान, मौलाना अलाउद्दीन चतुर्वेदी, मौलाना अजमल नूरी, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष फैयाज़ कैसर, अबू तालिब अंसारी, आदिल रशीद, सरफराज अहमद अशरफी, मौलाना बशीर, आमिर हसन, मो. इबरार आलम, साक़िब खान, मो. मुन्ना, मो. जाकिर, मकसूद आलम शेख आदि मौजूद थे. ॰इदारे -ए- शरिया की बैठक में जुटे मस्जिदों व मदरसों के अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

