चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत जमुआ गांव स्थित मैदान में एफसी क्लब जमुआ द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उक्त टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. इस दौरान आकर्षक मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी टीमों को पराजित करते हुए मनोज इलेवन और सूरज इलेवन फाइनल में प्रवेश किया. इस अवसर पर मनोज इलेवन सीमलगढ़ा टीम ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर कड़े मुकाबले के बीच सूरज इलेवन को 2-0 से पराजित कर टूर्नामेंट के विजेता खिताब पर कब्जा जमा लिया. मौके पर आदिवासी सह मजदूर नेता होपना मरांडी, ग्राम प्रधान पचन हांसदा व कमिटी के सदस्यों द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. इस संबंध में यूनियन नेता होपना मरांडी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी यहां फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कहा कि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाता है. कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. मौके पर परेश हांसदा, देवी हांसदा, पाने हांसदा, बलदेव मरांडी, विक्की दास, अजय दास, विजय हांसदा, अजय हांसदा, भीम दास आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : जमुआ में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

