चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी में अधिकतर वेपर लाइट खराब रहने के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में झाड़ियों व नालियों से सांप-बिच्छू निकलते रहता है, जिससे लोगों में भय बना रहता है. मिली जानकारी के अनुसार चितरा के पुरानी कॉलोनी, नयी कॉलोनी, गेस्ट हाउस के बगल बना सी टाइप व एनएचएस क्वार्टरों के बाहर लगे एक दो छोड़ कर सभी वेपर लाइट खराब है. इतना ही सड़क किनारे लगे वेपर लाइट भी खराब है, जिससे बारिश के महीने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में क्वार्टरवासी अखिलेश कुमार, अमित मंडल, बापी कोल, मनोज राय, सुधीर राय, अजीत निराला ने बताया कि वेपर लाइट खराब रहने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. रात में जहरीले जीव निकलते रहते हैं. इससे हमेशा भय बना रहता है. साथ ही उन्होंने कोलियरी प्रबंधन से मांग की कि जल्द खराब पड़े वेपर लाइट काे दुरुस्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

