वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट (प्लेट ग्रुप) टूर्नामेंट, 2024-25 (रंधीर वर्मा ट्राॅफी) के अंतर्गत ग्रुप डी के लीग मैच 17 मार्च से केकेएन स्टेडियम में होंगे. जेएससीए की ओर से देवघर को दिये गये वेन्यू के अंतर्गत हजारीबाग, गिरिडीह, साहिबगंज व धनबाद की टीमें आपस में भिड़ेंगी. जिला क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार, लीग के अंतर्गत 17 मार्च को केकेएन स्टेडियम में पहला मैच गिरिडीह व हजारीबाग टीम के बीच खेला जायेगा, जबकि आखिरी मैच 22 मार्च को धनबाद व गिरिडीह के बीच खेला जायेगा. वहीं, सुपर लीग के कुछ मैच हजारीबाग व धनबाद के मैदान में खेले जायेंगे. सुपर लीग मैच के अंतर्गत 25 मार्च को ग्रुप डी का विनर के साथ ग्रुप सी के रनर के बीच, 26 मार्च को ग्रुप डी के विनर व ग्रुप बी के विनर के बीच फिर 29 मार्च को ग्रुप डी के विनर व ग्रुप ए के रनर अप के बीच मैच खेला जायेगा. इसके अलावा 25 मार्च को जहां ग्रुप डी के रनर व ग्रुप सी के विनर के बीच मैच खेला जायेगा. वहीं, 27 माच को ग्रुप डी का रनर व ग्रुप बी के रनर अप के बीच खेला जायेगा. अंत में 28 मार्च को ग्रुप डी के रनर ग्रुप ए के विनर के बीच खेला जायेगा.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

