14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरा : कांटा कराने की होड़ में लगा वाहनों का कतार

तिवारी चौक से गिरजा कांटा तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत सीआइएसएफ के जवान को तैनात

चितरा. चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र अंतर्गत गिरजा कांटा में ट्रकों का कांटा कराने की होड़ में आये दिन जाम लगा रहता है. इससे छात्र-छात्राओं, कोलियरी कर्मचारियों समेत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि यह पीडब्ल्यूडी की मुख्य सड़क है जो सारठ-चितरा भाया बस्ती पालोजोरी तक जाती है. वहीं, सड़क आगे जामताड़ा, आसनसोल और धनबाद तक जाती है. इससे होकर लंबी दूरी तक जाने वाली गाड़ियों का आवागमन होता है. जिसे यहां जाम में फंसना पड़ता है. दरअसल, कोलियरी प्रबंधन के पास सिक्योरिटी गार्ड और सीआइएसएफ के जवान हैं. उसके बावजूद यहां कोई ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की गयी, जिससे आये दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संबंध में एटक सचिव पशुपति कोल, दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव महेंद्र प्रसाद राणा, इंटक सचिव योगेश राय ने कहा कि उक्त सड़क पर सुबह से लेकर दोपहर तक जाम लगा रहता है, जिससे स्कूली बच्चों व राहगीरों को मुश्किल हो रही है. उन्होंने कहा कि कोलियरी प्रबंधन व पुलिस प्रशासन से हमलोग मांग करते हैं कि चितरा कोलियरी की मुख्य सड़क तिवारी चौक से गिरजा कांटा तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत सीआइएसएफ के जवान को तैनात किया जाये. जिससे सभी लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो सके. इस संबंध में कोलियरी महाप्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. हाइलाइट्स: तिवारी चौक से गिरजा कांटा तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत सीआइएसएफ के जवान को तैनात चितरा कोलियरी के मुख्य सड़क पर कांटा कराने की होड़ में लगा रहता है जाम, छात्र छात्राओं सहित आम लोग हो रहे परेशान, प्रबंधन मौन यूनियन प्रतिनिधियों ने जवान तैनात करने की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel