20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : रोहिणी में तैयार सामग्री व मोउर मुकुट धारण कर बाबा बैद्यनाथ करेंगे विवाह

महाशिवरात्रि पर परंपरा के अनुसार बाबा बैद्यनाथ के विवाह के लिए रोहिणी के घाटवाल परिवार व मालाकार परिवार की ओर से सामग्री तैयार किया जाता है.

प्रतिनिधि, जसीडीह : महाशिवरात्रि पर परंपरा के अनुसार बाबा बैद्यनाथ के विवाह के लिए रोहिणी के घाटवाल परिवार व मालाकार परिवार की ओर से सामग्री तैयार किया जाता है. रोहिणी स्टेट के जमींदार परिवार ( घाटवाल ) व मालाकार परिवार की ओर से सामग्री की तैयारी पूरी कर ली गयी है. परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन घाटवाल परिवार की ओर से दिये गये वस्त्र व विवाह सामग्री का उपयोग किया जाता है. जानकारी के अनुसार करीब 600 वर्षों से अधिक समय से परिवार के पूर्वजों ने सामग्री भेजने की परंपरा की शुरूआत की थी, जिसे वर्तमान में उनके वंशज संजीव कुमार देव व चिरंजीव देव की ओर से निर्वहन किया जा रहा है. विवाह सामग्री में पटवासी, सिंदूर, साड़ी, घोती, गंजी, गमछा व लह्ठी सहित अन्य सामग्री को रोहिणी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा मंदिर के पदाधिकारी को सौंप दिया जाता है. वहीं मोउर मुकुट रोहिणी के सिकंदर कुमार मालाकार, बाल कृष्ण मालाकार व बम शंकर मालाकार के पूर्वज कोल्हा माली ने बीते 300वर्ष पहले मोउर मुकुट बाबा मंदिर भेजने की परंपरा शुरू की थी, जिसे वर्तमान में उनके वंशज नि:शुल्क भाव से निभा रहे हैं. परंपरा के अनुसार रोहिणी में बने मोउर मुकुट को धारण कर बाबा का विवाह होता है. मोउर मुकुट तैयार करने में मालाकार परिवार एक सप्ताह से जुट जाते हैं. बताया कि इस वर्ष मुकुट तीन फीट का बनाया जा रहा है. मोउर मुकुट बनाने के लिए स्थानीय बाजार व जंगल के पत्ते लगाये गये हैं. मोर मुकुट तैयार कर शिवरात्रि की सुबह ही मंदिर प्रबंधन के लोगों को सौंप दिया जाता ह. मोउर मुकुट केला, ताड़ के पत्ते, रंगीन कागजात, कुदरुम की डाल, सोन, लरेहेटा, रंग आदि सामग्री से तैयार किया जाता है. मोर मुकुट बनाने के बाद महिलाएं झूमर गीत गाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel