दो युवकों को कुंडा थाना लाकर की जा रही है पूछताछ
Advertisement
ठाढ़ी दुलमपुर में झड़प के बाद फायरिंग देसी कट्टा बरामद, दो युवक हिरासत में
दो युवकों को कुंडा थाना लाकर की जा रही है पूछताछ पुलिस बता रही है दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर सहित नगर व कुंडा थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ पहुंचे जांच-पड़ताल में बाद में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने भी कुंडा थाना पहुंच कर ली मामले की जानकारी […]
पुलिस बता रही है दो पक्षों के बीच विवाद का मामला
सूचना पाकर नगर इंस्पेक्टर सहित नगर व कुंडा थाना प्रभारी पुलिस बलों के साथ पहुंचे जांच-पड़ताल में
बाद में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने भी कुंडा थाना पहुंच कर ली मामले की जानकारी
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में फायरिंग व रोड़ेबाजी हुई. घटना की सूचना पाकर नगर अंचल के इंस्पेक्टर तरुण कुमार सहित नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह व कुंडा थाना प्रभारी अन्य पुलिस अधिकारी, पीसीआर व गश्तीदल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना के बाद ठाढ़ी में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी थी.
एक तरफ एक घर वाले व दूसरी तरफ पूरे गांव के लोग आमने-सामने थे. ग्रामीण द्वारा उक्त घर वाले डिंपल व उसके भाई पर घर की छत पर से गाली-गलौज करते हुए फायरिंग व रोड़ेबाजी करने का आरोप लगा रहे थे. घटना के बाद डिंपल का मुख्य गेट बंद था. पुलिस ने उसके गेट खुलवाने की कोशिश की, किंतु सभी परिजन गेट बंद कर अंदर में थे. उनलोगों ने गेट नहीं खोला.
इसी बीच डिंपल के घर के दक्षिणी तरफ की गली से पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया. उक्त कट्टे में बारुद का गंध नहीं था. इससे पुलिस का कहना था कि फायरिंग किसी अन्य हथियार से की गयी होगी. बाद में पुलिस ने चहारदीवारी खोलकर डिंपल के घर का गेट खोलवाया. इसके बाद परिजन अंदर घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकले. डिंपल के घर व आसपास से पुलिस को कोई खोखा नहीं मिला.
फिलहाल पुलिस डिंपल व उसके भाई को कुंडा थाना लाकर पूछताछ कर रही है. बाद में एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव भी कुंडा थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. उधर घटना को लेकर पड़ोस के श्यामसुंदर दास ने बताया कि वह अपने घर के बाहर लगी चौकी पर भोजन कर रहे थे, तभी अचानक डिंपल व उसका भाई गाली-गलौज करने लगा. छत पर से गोली चलायी और रोड़ेबाजी किया. यह भी कहा कि अक्सर उसके घर से उन्हें गाली-गलौज किया जाता है.
कभी-कभी जातिसूचक गाली भी देता है. थाने में पुलिस के पास पूछताछ में डिंपल भी कह रहा था कि बाहर से उसके घर पर भी रोड़ेबाजी हुई है. घटना से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक बार स्पष्ट फायरिंग की आवाज सुनायी दे रही है. समाचार लिखे जाने तक मामले में लिखित शिकायत कुंडा थाने को नहीं मिली है. आरोपित के घर प्रदेश महासचिव झारखंड लोजपा व अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ देवघर का बोर्ड लगा हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement