देवघर : देवघर कॉलेज के समीप किराये पर रहने वाले गजेंद्र कुमार यादव ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि अपनी कार से साइट पर जा रहा था, तभी सड़क पर बाइक लगाकर चार लोग शराब पी रहे थे. साइड करने को कहा तो गाली-गलौज मारपीट करने लगे. यह सुनकर उनलोगों के घर से फिर तीन लोग निकले. गले से सोने का चेन व ब्लूटूथ टूट गया.
किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गया. इसके बाद उन लोगों ने कार क्षतिग्रस्त कर दिया व धमकी देते हुए निकल गये. इसकी सूचना उसने एसपी कार्यालय में फोन कर दी थी. इसके बाद जांच में उसके घर पुलिस पहुंची. मामला दर्ज कर नगर पुलिस जांच में जुटी है.