देवघर : नये वर्ष में संताल परगना के यात्रियों को मधुपुर से दिल्ली तक के लिए नयी ट्रेन की सौगात मिली है. मधुपुर से संपूर्ण क्रांति के बदले बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति मिल गयी है. जनवरी के दूसरे सप्ताह से बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस मधुपुर से दिल्ली तक सप्ताह में दो दिन चलेगी. मधुपुर से हमसफर के बाद यह दूसरी ट्रेन का तोहफा मिला है.
Advertisement
जनवरी से मधुपुर से दिल्ली तक चलेगी बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट
देवघर : नये वर्ष में संताल परगना के यात्रियों को मधुपुर से दिल्ली तक के लिए नयी ट्रेन की सौगात मिली है. मधुपुर से संपूर्ण क्रांति के बदले बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की स्वीकृति मिल गयी है. जनवरी के दूसरे सप्ताह से बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस मधुपुर से दिल्ली तक सप्ताह में दो दिन […]
बाबा बैद्यनाथधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस मधुपुर से दिल्ली 16 घंटे में पहुंचेगी. मधुपुर से जसीडीह होकर दिल्ली तक जाने वाली अब राजधानी, दूरंतो, हमसफर, पूर्वा एक्सप्रेस के बाद बाबा बैद्यनाथधाम एक्सपेस पांचवीं सुपरफास्ट ट्रेन है.
संपूर्ण क्रांति नहीं मिलने को सांसद ने बनाया था प्रतिष्ठा का विषय : छह माह पूर्व सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पटना से दिल्ली तक चलने वाली संपूर्ण क्रांति काे विस्तार कर मधुपुर से चलाने का प्रस्ताव
रेल मंत्री पीयूष गोयल को दिया था, लेकिन पटना के सांसद रामकृपाल यादव समेत बिहार के अन्य सांसदों की आपत्ति के बाद इस विस्तार को रोकना पड़ा. इसके बाद गोड्डा सांसद डॉ दुबे ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बना लिया व मधुपुर से नयी ट्रेन दिलाने का वायदा कर दिल्ली तक आवाज उठायी.
दिल्ली में सांसद डॉ दुबे के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल की बैठक हुई, जिसके बाद मधुपुर से नई दिल्ली तक बाबा बैद्यनाथधाम एक्सपेस ट्रेन की स्वीकृति मिली.
मैंने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की जगह मधुपुर से नयी सुपरफास्ट ट्रेन दिलाने का वायदा किया था, जिसे पूरा करने में सफल हो गया हूं. विधानसभा चुनाव में हार-जीत से जनता के कार्यों को लेकर भाजपा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. संताल परगना के विकास के लिए केंद्र सरकार पहले जैसे काम कर रही थी, अब दोगुनी ताकत के साथ जनता का काम करेगी.
नयी ट्रेन के लिए विशेष तौर पर मेरे मित्र रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व पीएम नरेंद्र मोदी को संताल परगना के लोगों की ओर से धन्यवाद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement