29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव जीते तो घर-घर पहुंचायेंगे नल से पानी

खागा में नारी शक्ति देश शक्ति बूथस्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन, भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा चितरा : पालोजोरी के खागा स्थित मैदान में सारठ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने ‘नारी शक्ति, देश शक्ति’ बूथस्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन कर नारी शक्ति को एकजुट किया. महासम्मेलन में सारठ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों महिलाओं […]

खागा में नारी शक्ति देश शक्ति बूथस्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन, भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा
चितरा : पालोजोरी के खागा स्थित मैदान में सारठ विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने ‘नारी शक्ति, देश शक्ति’ बूथस्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन कर नारी शक्ति को एकजुट किया. महासम्मेलन में सारठ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया. महासम्मेलन में रणधीर सिंह ने कहा कि नारी शक्ति ही देश ही शक्ति है. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया.
कहा कि चुनाव जीतने पर घर-घर नल से पानी पहुंचाया जायेगा. बहनों को चापानल व कुआं से पानी भरना नहीं पड़ेगा. उन्होंने वोट देकर जीताने की अपील की. वहीं, भाजपा प्रत्याशी की पत्नी मीनाक्षी सिंह ने रणधीर सिंह के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. कहा कि विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा. मौके पर विष्णु प्रसाद राय, महेन्द्र प्रसाद राणा, जीतेन मंडल, संजय सिंह, गौतम राणा, गुरूदेव भंडारी, संतोष महतो, प्रसन्नजीत पाल आदि मौजूद थे.
झाविमो प्रत्याशी चुन्ना सिंह ने किया गांवों का दौरा
सारठ बाजार. झाविमो प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने सारठ, केचुवाबांक, सबैजोर, ढिबा, धमना समेत अन्य कई गांव का भ्रमण कर लोगों से समर्थन मांगा. श्री सिंह ने बाबूलाल मरांडी के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी ही राज्य का विकास कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से झाविमो के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक बार फिर बाबूलाल के हाथ मजबूत करने की जरूरत है. इस दौरान कुलदीप सिंह, शालीग्राम मंडल, नरेश रवानी, लखेश्वर मंडल, मुन्ना कुमार, रोहित सिंह, पवन मंडल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
झामुमो प्रत्याशी परिमल सिंह ने लोगों से मांगा समर्थन
सारठ बाजार. सारठ विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी परिमल सिंह ने रविवार को काकी, परसनी, तालझारी, ठाड़ी सहित कई गांव में पहुंचे और लोगों से मिल कर झामुमो के पक्ष में वोट करने की अपील की. ग्रामीणों से परिमल ने कहा कि सारठ से एक बार फिर झामुमो को जीता कर गुरुजी और हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के खिलाफ मतदान करें. मौके पर उनके साथ अशोक सिंह, राजेश सिंह, बाल्मीकि सिंह, कट्टू मियां, सिकंदर अंसारी, रंजीत टुडू, सोयेब अंसारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें