Advertisement
देवघर : तेज रफ्तार वैन ने मारा धक्का खिलाड़ी की मौत, चार घायल
देवघर : सत्संग-भिरखीबाद पथ पर देवीपुर चौक के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन के धक्के में बाइक सवार एक फुटबॉल खिलाड़ी पेशारपुर निवासी शंकर टुडू (19 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसके साथी विनोद हांसदा व अमित सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, हादसे में चपेट में आये ऑटो सवार बैजनाथपुर बंधा […]
देवघर : सत्संग-भिरखीबाद पथ पर देवीपुर चौक के समीप तेज रफ्तार पिकअप वैन के धक्के में बाइक सवार एक फुटबॉल खिलाड़ी पेशारपुर निवासी शंकर टुडू (19 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि उसके साथी विनोद हांसदा व अमित सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, हादसे में चपेट में आये ऑटो सवार बैजनाथपुर बंधा निवासी हरिदेव साह व पुत्र शिवन साह भी घायल हो गये.
घटना के बारे में बताया जाता है कि देवीपुर थाना क्षेत्र के पेशारपुर गांव निवासी शंकर टुडू (19) अपने दो साथियों विनोद व अमित के साथ बुढ़ैई मेला में आयोजित फुटबॉल मैच खेलने गया था. मैच खत्म होने के बाद बाइक पर सवार होकर तीनों घर लौट रहे थे. वहीं हरिदेव अपने पुत्र के साथ बुढ़ैई मेला देखकर ऑटो से वापस देवघर आ रहे थे. इसी क्रम में देवीपुर चौक के समीप सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही ऑटो से टकरा गयी. इससे बाइक और ऑटो सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पहले देवीपुर सीएचसी पहुंचाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके पश्चात सभी को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया, जहां लाने पर ऑन ड्यूटी डॉ चितरंजन ने शंकर को मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement