देवघर : हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र में चोरी कांडों में वृद्धि हुई है. मामलों के खुलासे के लिए नगर पुलिस पूर्व के चोरी कांडों में रिकॉर्डेड आरोपितों के गतिविधियों का पता करने में जुटी है. इसके लिये नगर पुलिस की टीम ने एक सूची तैयार कर ली है. उक्त सूची में जसीडीह सहित बिहार के सीमावर्ती जमुई जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के आरोपितों का नाम है.
उन आरोपितों को थाना लाकर पुलिस पूछताछ करेगी. इसके लिये नगर पुलिस द्वारा जसीडीह व चंद्रमंडीह थाना के सहयोग से उन आरोपितों को नोटिस किया जा रहा है. चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के 17 आरोपित नगर थाने के पूर्व चोरी कांडों में आरोपित रहे हैं. वहीं जसीडीह थाना क्षेत्र के भी दो रिकॉर्डेंड आरोपित शामिल हैं.