Advertisement
राजद ने देवघर से शुरू की संकल्प यात्रा, तेजस्वी ने कहा- झारखंड में भ्रष्टाचार व अपराध के डबल इंजन की सरकार
देवघर : संताल परगना की धरती से राजद ने चुनावी शंखनाद किया है. मोहनपुर हटिया मैदान से सोमवार को राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि झारखंड राज्य गठन के 19 वर्षों में से 16 वर्ष भाजपा ने शासन किया. इन 16 वर्षों में भाजपा ने झारखंड […]
देवघर : संताल परगना की धरती से राजद ने चुनावी शंखनाद किया है. मोहनपुर हटिया मैदान से सोमवार को राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि झारखंड राज्य गठन के 19 वर्षों में से 16 वर्ष भाजपा ने शासन किया.
इन 16 वर्षों में भाजपा ने झारखंड की जनता को लूटने का काम किया. राज्य में भ्रष्टाचार व अपराध के डबल इंजन की सरकार है.सीएम रघुवर दास नहीं चाहते हैं कि यहां के लोग शिक्षित हों.
केंद्र सरकार को है लालू से डर : तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू से झारखंड व बिहार सरकार को नहीं, बल्कि केंद्र सरकार को डर है. इसलिए षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल में रखा है. सरकार को डर है कि अगर लालू जी जेल से निकले, तो इस भ्रष्ट सरकार की खैर नहीं है. सरकार ने झारखंड के जल, जंगल व जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया.
मैंने संसद में 364 बार एम्स की मांग रखी : जयप्रकाश : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि बाबानगरी में बन रहे एम्स को खोलने की मांग सबसे पहले संसद में मैंने उठायी. कुल 364 बार मांग की गयी. अब श्रेय लेने की होड़ मची है. पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान ने कहा कि रघुवर सरकार पूंजीपतियों, दौलतमंद व उद्योगपतियों की सरकार है. झारखंड का विकास गठबंधन से ही संभव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement