Advertisement
कांवरियों को नाश्ते में सब्जी की जगह दे दी गई मुर्गे की हड्डी, कांवरियाें ने किया हंगामा
जमानत पर छूटा दुकानदार, फिर खोल लिया होटल देवघर :बाबाधाम आये छत्तीसगढ़ के कांवरिये को होटल में नाश्ते के दौरान सब्जी में हड्डी मिलने पर हंगामा हो गया. नाराज कांवरियों ने मांसाहारी भोजन देने का आरोप लगाते हुए शिक्षा सभा चौक के समीप स्थित होटल कमलालय में तोड़-फोड़ की. इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची […]
जमानत पर छूटा दुकानदार, फिर खोल लिया होटल
देवघर :बाबाधाम आये छत्तीसगढ़ के कांवरिये को होटल में नाश्ते के दौरान सब्जी में हड्डी मिलने पर हंगामा हो गया. नाराज कांवरियों ने मांसाहारी भोजन देने का आरोप लगाते हुए शिक्षा सभा चौक के समीप स्थित होटल कमलालय में तोड़-फोड़ की.
इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची तथा स्थिति नियंत्रित कर बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के होटल मालिक प्रकाश यादव को पकड़ कर नगर थाना ले गयी. बाद में मामले को लेकर दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र निवासी कांवरिया मनोज यादव की शिकायत पर होटल संचालक प्रकाश के खिलाफ नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी.
मामले में जिक्र है कि कांवरिया मनोज मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे पत्नी व साथियों के साथ कमलालय होटल में नाश्ता करने पहुंचे. सभी ने कचौड़ी, सब्जी व जिलेबी ली. खाने के क्रम में सब्जी में मुर्गा का पंजा देखकर दुकानदार प्रकाश से इसकी शिकायत की. इसके बाद प्रकाश अपने स्टाफ व मजदूर को डराने-धमकाने लगा.
इसी बीच किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पुलिस पहुंची और दुकानदार को पकड़ कर थाना लाया. मनोज ने कहा कि सब्जी में मुर्गा मिलाकर बिक्री करने से उनकी उपासना को बाधित कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया गया है. इस संबंध में भादवि की धारा 272, 273, 296 के तहत मामला दर्ज कर एएसआइ शिवशंकर को कांड का अनुसंधान की जिम्मेवारी दी गयी है. मामला वेलेबुल होने के कारण होटल मालिक को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement