देवघर : मंगलवार को छत्तीसगढ़ के शिव शक्ति कांवरिया संघ का जत्था अध्यक्ष संजय शास्त्री महाराज के नेतृत्व में नाचते-गाते बाबा मंदिर पहुंचा. इस जत्था में 52 कांवरिये शामिल थे. मंदिर में कांवरियों ने करीब एक घंटे तक भजन-कीर्तन करते हुए नाचते रहे.
कांवरियों के जोश को देख सैकड़ों की संख्या में कांवरिये बाबा भोले का जयकारा लगाते हुए नाचते देखे गये. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि संघ की ओर से बीते 21 सालों से कांवर यात्रा पर आ रहे हैं. वर्तमान में अधिकतर सदस्य पांच सालों से आ रहे हैं.