उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर स्प्रिट, पंचिंग मशीन, काफी कार्टून, खाली ड्रम बरामद कर लाया
Advertisement
खिजुरिया में मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़
उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर स्प्रिट, पंचिंग मशीन, काफी कार्टून, खाली ड्रम बरामद कर लाया देवघर : उत्पाद विभाग की टीम ने रिखिया थाना क्षेत्र के भूतबंगला खिजुरिया रोड में एक चहारदीवारी के अंदर बने मकान में छापेमारी कर नकली मसालेदार देसी शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध मिनी शराब फैक्टरी […]
देवघर : उत्पाद विभाग की टीम ने रिखिया थाना क्षेत्र के भूतबंगला खिजुरिया रोड में एक चहारदीवारी के अंदर बने मकान में छापेमारी कर नकली मसालेदार देसी शराब की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस अवैध मिनी शराब फैक्टरी के सभी तीन संचालक फरार मिले. वहां से उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम ने 20 लीटर स्पिरिट, सहित 25 लीटर केरामल, एक पंचिग मशीन, पांच बंडल झारखंड एक्साइज का स्टीकर, 20 बंडल कार्टून व 10 खाली जार बरामद कर लाया है.
उत्पाद एसआइ कुंदन कौशल ने बताया कि चार अप्रैल को मारगोमुंडा प्रखंड के चरपा गांव में नकली शराब फैक्टरी के भंडाफोड़ के दौरान ही इस मिनी फैक्टरी के बारे में पता चला था. इसके बाद से ही उत्पाद विभाग जांच-पड़ताल में जुटी थी. पता चला कि मिनी शराब फैक्टरी खिजुरिया में मुकेश वर्मा के घर में संचालित हो रहा था. वहीं कारोबार में मुकेश वर्मा, रितेश यादव व विकास कुमार भी शामिल थे.
एसआइ कुंदन के अनुसार छापेमारी टीम के पहुंचने के पूर्व ही भनक पाकर वे सभी फरार हो गये. उनलोगों के बारे में पता चला है कि मुकेश, रितेश गिरिडीह का व विकास गांडेय का रहने वाला है. उनलोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में उत्पाद एसआइ कांग्रेस कुमार, रामदेव पासवान, चंद्रभूषण पांडे व रुपेश कुमार भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement