18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : सारठ में मधुमक्खी के काटने से पांच घायल, चार गंभीर

सीएचसी सारठ में एमरजैन्सी डीयूटी मे दंत चिकित्सक डाॅ राहुल कुमार ने प्राथमिक इलाज कर भेजा देवघर मधुमक्खी कटाने से हजारी नवाडीह गांव के पांच घायलों का सारठ सीएचसी में कराया गया इलाज सारठ : प्रखंड क्षेत्र के हजारी नवाडीह गांव में बुधवार को मधुमकखी के काटने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर […]

  • सीएचसी सारठ में एमरजैन्सी डीयूटी मे दंत चिकित्सक डाॅ राहुल कुमार ने प्राथमिक इलाज कर भेजा देवघर
  • मधुमक्खी कटाने से हजारी नवाडीह गांव के पांच घायलों का सारठ सीएचसी में कराया गया इलाज
सारठ : प्रखंड क्षेत्र के हजारी नवाडीह गांव में बुधवार को मधुमकखी के काटने से एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इस संबंध में बताया गया कि अशोक हजारी अपने घर में थे, संध्या समय घर की बाड़ी में बांस का बेड़ा था.
अशोक हजारी की पत्नी चंद्रिका देवी किसी काम से बांस बीड़ा के पास गयी, तो मधुमक्खी का झुंड शरीर के कई जगहों पर काट लिया. इसके बाद चंद्रिका देवी चीखने लगी.
हल्ला सुनकर जैसे ही बेटी व परिवार के सदस्य दौंडे, इससे पहले कोई कुछ समझ पाता सबों पर मधुमक्खियों न जोरदार हमला कर दिया. जिससे वे लोग अचेत हो गए. ग्रामीणों भी दौंड़कर आये तबतक मधुमकखी के काटने से पांचों बुरी तरह गंभीर रूप से दर्द से चिल्लने लगे. सूचना पर 108 सेवा गांव पहुंची और सारठ सीएचसी पहुंचाया गया.
जहां प्राथमिक इलाज दंत चिकित्सक डाॅ राहुल कुमार व एएनएम अंजू ने किया. इलाज के क्रम डेक्सोना, एवील, डेरी फाईिलन व आरएल दिया गया. चंद्रिका देवी उम्र 40 वर्ष, अंजनी कुमार 13 वर्ष एवं मानी कुमारी 14 वर्ष इलाज के दौरान कई बार बेहोश हो रही थी. उन्हें लगातार उलटी हो रही थी. वहीं, अशोक हजारी दर्द से कराह रहे थे.
चारों की गंभीर स्थित को देखते हुए दंत चिकित्सक डाॅ राहुल कुमार ने बेहतर चिकित्सा के लिए देवघर सदर रेफर कर दिया. जबकि संतोष कुमार हजारी को प्राथमिकी इलाज से राहत मिल गयी. मौके पर कृषि मंत्री के सलाहकार विष्णु राय, बिक्रम सिंह समेत कई लोग पहुंचे.
इमरजेंसी में दंत चिकित्सक ने किया इलाज
बुधवार 7:00 बजे मधुमकखी के कांटने पर गंभीर रूप से घायल होकर पांच महिला पुरुष सारठ सीएचसी में आपातकालीन स्थिति में लाया गया है, तो चिकित्सीय के लिए दंत चिकित्सक डाॅ राहुल कुमार व एएनएम अंजु कुमारी थी. नियमानुसार दंत चिकित्सक ओपीडी करने का है. (
परंतु इमरजेंसी ड्यूटी करने का नहीं हैं. सीएचसी सारठ प्रबंधन द्वारा अगर ऐसा करवाया जाता है तो साफ तौर पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.
वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का उदघाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें