10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: झूठ बोलने की राजनीति से ऊब चुके हैं लोग

देवघर/दुमका : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की पूरी उम्मीद है. मिजोरम में स्थिति ठीक है. तेलंगाना की रिपोर्ट आनी बाकी है. देश में नफरत, गुमराह व झूठ बोलने की राजनीति हो रही है. सत्ता पाने के लिए दंगा […]

देवघर/दुमका : झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की पूरी उम्मीद है. मिजोरम में स्थिति ठीक है. तेलंगाना की रिपोर्ट आनी बाकी है. देश में नफरत, गुमराह व झूठ बोलने की राजनीति हो रही है. सत्ता पाने के लिए दंगा कराया जा रहा है.
डॉ अजय देवघर में कांग्रेस पार्टी के नये दफ्तर का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि देश भर में किसानों ही हालत खस्ता है. नवयुवकों में बेरोजगारी है. विकास पूरी तरह गायब है. महिलाएं असुरक्षित हैं. पुलिस वाले की हत्या हो रही है. राजस्थान चुनाव में एक लाख से ज्यादा आरएसएस कार्यकर्ताओं को लगाया गया था. सरकार की मंशा को जनता भाप चुकी है. अब जनता भय मुक्त भारत चाहती है.
भाजपा से बेटी को बचाने की जरूरत : झारखंड में विपक्ष बंटा नहीं है, बल्कि भाजपा बंटी हुई है. सूबे के खाद्य मंत्री अलग गाना गा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अलग गाना गा रहे हैं. एक दो विधायक महिला के साथ छेड़खानी के मामले में अखबारों में छाये हुए हैं. प्रधानमंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास कहते हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, लेकिन हम तो कहते हैं कि भाजपा से बेटी बचाओ, बेटी बचेगी तो हम उसे पढ़ा ही लेंगे.
चेन्नई से आता है झारखंड में मध्याह्न भोजन का अंडा : झारखंड में मध्याह्न भोजन का अंडा चेन्नई से आता है, क्योंकि वहां से कमीशन मिलता है.
शाह ब्रदर्स का 16 सौ करोड़ का शुरुआती घोटाला है. कंबल घोटाला व मोमेंटम झारखंड घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों को थप्पड़ मारना मतलब गुरु को थप्पड़ मारना है. यह देश में आज तक नहीं हुआ था. यह गलत है. जो लगातार काम कर रहे हैं उनका स्थायीकरण होना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 90 फीसदी आइएएस ऑफिसर जो मुख्यालय में बैठे हैं वे बेकार है. रसोईया, पारा शिक्षक, रोजगार सेवक के स्थायीकरण के लिए रोड मैप तैयार करने की जरूरत है.
वहीं दुमका में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का अपनी जबान पर नियंत्रण नहीं है. पहले वे जुबान बंद करने को लेकर संघर्ष करें. तभी वे राज्य की जनता के लिए संघर्ष कर पायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रजापति महा-सम्मेलन के बाद इंडोर स्टेडियम में पत्रकारों से बात की. कहा : अगर मुख्यमंत्री इस राज्य की बदहाली का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ रहे हैं, तो अपने आप में यह आश्चर्य की बात है.
कहा कि 18 साल में 14 साल राज्य में बीजेपी ने राज किया. डॉ अजय ने कहा : साढ़े चार साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतनी सुनियोजित तरीके से देश को बर्बाद करने का काम किया है, उतना कभी किसी ने नहीं किया था. आज किसान-मजदूर की हालत खराब है. नवयुवकों, महिलाओं, अल्पसंख्यक की स्थिति अच्छी नहीं है. यही स्थिति झारखंड में भी है. अगर आज मुख्यमंत्री जन चौपाल कर रहे हैं, तो उसके लिए इतना घूमने-कहने की जरूरत नहीं, क्योंकि उन्होंने इतना विकास ही नहीं किया, जितना वे कह सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें