Advertisement
देवघर : प्रतिष्ठा के लिए यौन शोषण की शिकार महिला को अपनों ने घर से निकाला
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को धनबाद में उसके पति का दोस्त ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. इसके बाद महिला को उस वक्त धक्का लगा जब अपनी प्रतिष्ठा खोने के डर से उसके घरवालों ने भी बेघर कर दिया. इसके बाद जब महिला थाना पहुंची तो यहां भी उसकी […]
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला को धनबाद में उसके पति का दोस्त ब्लैकमेल कर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. इसके बाद महिला को उस वक्त धक्का लगा जब अपनी प्रतिष्ठा खोने के डर से उसके घरवालों ने भी बेघर कर दिया. इसके बाद जब महिला थाना पहुंची तो यहां भी उसकी पीड़ा को अनसुनी कर शिकायत नहीं ली गयी. महिला ने बताया कि उसके पति के साथ एक लड़का धनबाद में काम करता था.
13 नवंबर को रात 8:30 बजे प्रसाद देने आया. उसके द्वारा दिया प्रसाद खायी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला था. प्रसाद खाकर वह बेसुध हो गयी, तो उसी हालत में उसकी आपत्तिजनक फोटो ले लिया. दूसरे दिन फोटो दिखाते हुए सोशल साइट में वायरल करने की धमकी देने लगा.
उसी फोटो को दिखाकर वह ब्लैकमेल कर उसके साथ यौन शोषण करता रहा. 27 नवंबर की देर रात करीब 11:30 बजे पति समेत घर वालों ने उस लड़के को घर में देख लिया. इसके बाद पंचायती हुई. सोशल साइट से फोटो हटाने पर सहमति बनी. इसके बाद छाेड़ दिये जाने के बाद उसने फेसबुक, वाटसअप सोशल साइट पर उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी.
प्रतिष्ठा हनन के कारण घर वालों ने उसे निकाल दिया. इसके बाद महिला दर-दर ठोकर खा रही है. महिला थाना प्रभारी से उसने न्याय की गुहार लगायी, लेकिन यहां शिकायत लेने से इनकार करते हुए महिला थाना द्वारा उसे मोहनपुर थाना जाने को कहा गया.
इसके पहले घटना को लेकर वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों की मौजूदगी में मामले की पंचायती हुई थी, जिसके कागजात को भी पीड़िता ने अपने आवेदन में संलग्न है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement