Advertisement
मधुपुर : महिला को जलाने का प्रयास
मधुपुर : पालोजोरी थाना क्षेत्र के पांडेमेटरिया गांव की 20 वर्षीय महिला खुशबू बीबी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए केराेसिन छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया. आसपास के लोगों की मदद से महिला किसी तरह ससुराल से बचकर निकली. खुशबू ने मधुपुर महिला थाना में पुलिस को बताया कि उसकी शादी […]
मधुपुर : पालोजोरी थाना क्षेत्र के पांडेमेटरिया गांव की 20 वर्षीय महिला खुशबू बीबी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए केराेसिन छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया. आसपास के लोगों की मदद से महिला किसी तरह ससुराल से बचकर निकली. खुशबू ने मधुपुर महिला थाना में पुलिस को बताया कि उसकी शादी दो वर्ष पूर्व दुमका जिले के काठीकुंड थाना अंतर्गत कदमा गांव में फारूक अंसारी के साथ हुई थी.
दंपती के पांच माह का एक पुत्र भी है. महिला ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल वाले दो लाख नकद की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे. पैसे नहीं देने के कारण पिछले वर्ष 28 अगस्त को जब वह गर्भवती थी, उस दौरान भी उसे जलाकर मारने का प्रयास ससुराल वालों ने किया था. घटना की जानकारी मायके वालों को देने के बाद पंचायती हुई.
कुछ दिनों तक ठीक ठाक रहा लेकिन, 27 अगस्त को एक बार फिर कमरे में उसका मुंह बांधकर ससुरावालों ने पिटाई की व जलाने का प्रयास किया. हो-हल्ला के पड़ोसियों ने उसे बचाया. जानकारी मिलने पर पहुंचे पिता पंचायत की अनुमति से मायके वापस लेकर आ गये. इस मामले में महिला के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पति फारूक के अलावे देवर रुस्तम, ननद अमीना खातून, मो फरीद व सदीमन बीबी को नामजद आरोपित बनाया गया है.
मोहनपुर में मिला आठ फीट का अजगर
मोहनपुर बाजार स्थित रानी तालाब से दो माह के अंदर दो अजगर सांप मिल चुका है. तीन दिन पहले स्थानीय लोगों ने करीब आठ फीट लंबे अजगर को पकड़ा. मोहनपुर के अशोक राउत, अजीत झा व बाबू बलयासे ने मिलकर इस अजगर को संभालकर रखा था, इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी थी. लोगों का कहना था कि त्रिकुट पहाड़ से ही अजगर निकलकर आसपास के गांव व तालाब तक पहुंच रहे हैं. रविवार को विधायक प्रतिनिधि विभूति झा व राजेन्द्र यादव की पहल पर वन विभाग को अजगर सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement