Advertisement
देवघर : गुरु के आगमन पर झूमे अनुयायी
ब्रह्म मुहूर्त में हुई वेद मांगलिकी व कीर्तन सुबह 5:29 बजे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना, अर्ध्यांजलि, प्रणाम व अमित ग्रंथादि पाठ का आयोजन सुबह 7:30 बजे सुसज्जित मोटर यान में ठाकुर जी व बड़ मां की अष्टधातु की प्रतिकृति सहित शोभा यात्रा निकाली गयी बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर प्रतिकृति का आवरण शाम 5:46 बजे […]
ब्रह्म मुहूर्त में हुई वेद मांगलिकी व कीर्तन
सुबह 5:29 बजे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना, अर्ध्यांजलि, प्रणाम व अमित ग्रंथादि पाठ का आयोजन
सुबह 7:30 बजे सुसज्जित मोटर यान में ठाकुर जी व बड़ मां की अष्टधातु की प्रतिकृति सहित शोभा यात्रा निकाली गयी
बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर प्रतिकृति का आवरण
शाम 5:46 बजे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना, प्रणाम, समवेत नामजप, अमिय ग्रंथादि पाठ व सत्संग का आयोजन
देवघर : श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र के शुभ आगमन दिवस सत्संग नगर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. रविवार को ठाकुर बाड़ी से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें लाखों अनुयायी शामिल हुए. पूरा शहर वंदे पुरुषोत्तमम से गूंज उठा.
लोग नाचते-गाते शोभा यात्रा में शामिल हुए. सुसज्जित मोटर यान में ठाकुर जी व बड़ मां की अष्टधातु की प्रतिकृति के साथ निकली शोभा यात्रा सत्संग ठाकुरबाड़ी से निकल कर शहर के मुख्य स्थानों का भ्रमण करते हुए बैद्यनाथधाम स्टेशन पर पहुंची.
वहां पर श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र व बड़ मां की अष्टधातु की प्रतिकृति का आवरण उन्मोचन किया गया. इसके बाद शोभा यात्रा नगर भ्रमण करते हुए सत्संग ठाकुरबाड़ी पहुंची. वहां पर दही-चूड़ा का भोग लगाया गया. इसे भक्तों के बीच प्रसाद के रूम में वितरण किया गया. इससे पहले ब्रह्म मुहूर्त में वेद मांगलिकी की गयी. इसके उपरांत प्रत्यूष उषा कीर्तन हुई. सुबह 5:29 बजे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना व अर्ध्यांजलि, प्रणाम व अमित ग्रंथादि पाठ किया गया. 10:50 बजे में अन्न भोग निवेदन किया गया. इसे भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
दोपहर में आनंद बाजार शुरू हुआ. इस बार बिहार राज्य सत्संग को सेवा का अवसर मिला. शाम 5:46 बजे ठाकुर बंगला में सामूहिक प्रार्थना, प्रणाम, समवेत नामजप, अमिय ग्रंथादि पाठ व सत्संग किया गया. रात्रि 8:15 बजे पुन: भोग निवेदन किया गया तथा 8:30 बजे विचित्रानुष्ठान के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया.
दो घंटे तक ठहरा रहा शहर : शुभ आगमन दिवस पर निकली शोभा यात्रा लगभग दो किलोमीटर लंबी थी. इसे सत्संग से निकल कर पुन: पहुंचने में तय दो घंटे लगे. इस दौरान पूरा शहर ठहर सा गया. देवघरवासियों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों की जम कर सेवा की. लोग अपने-अपने घर से बाहर निकले. सभी को पानी, फल, चॉकलेट, बिस्कुट, मिठाई आदि बांटे.
देवघर में दिखा लघु भारत का दृश्य
ठाकुरजी के शुभ आगमन दिवस में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल, झारखंड, दिल्ली, यूपी, एमपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, असम, ओड़िशा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश आदि जगहों से अनुयायी शामिल हुए. इससे देवघर में लघु भारत का दृश्य दिखा. शोभा यात्रा में विदेश से भी अनुयायी पहुंचे थे. इसमें बांग्लादेश, नेपाल, माॅरिशस, ब्रिटेन, अमेरिका, चीन आदि देश के अनुयायी शामिल थे.
1946 में देवघर आये थे श्रीश्री ठाकुर जी
बांग्लादेश के पाबना से 1946 में बाबाधामश्रीश्री ठाकुर जी बांग्लादेश के पाबना जिला से 1946 में बाबाधाम आये थे. उनके साथ परिवार के बड़ मां, छोटे मां, बड़ दा श्रीश्री अमरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, धर्मपत्नी, श्रीश्री आचार्य दा, बड़ दीदी सहित 12 अनुयायी बंगाल के रास्ते बाबाधाम पहुंचे थे.
इन रास्तों से गुजरी शोभायात्रा
सुबह साढ़े सात बजे रथ यात्रा निकली. यह सत्संग ठाकुरबाड़ी से निकल कर सत्संग शंख चौक, बाइपास रोड, सुभाष चौक, बैद्यनाथधाम स्टेशन, राय एंड कंपनी, टावर चौक, नगर थाना, वीर कुंवर सिंह चौक, कचहरी रोड होते हुए सत्संग नगर पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement