बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के पपेरवा गांव का रहनेवाला था रामू दास
Advertisement
रिक्शे पर चालक का शव बरामद
बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के पपेरवा गांव का रहनेवाला था रामू दास देवघर : डढ़वा नदी पुल के समीप रिक्शे पर उसके चालक का शव पिछले तीन दिनों से पड़ा था. एक ही मुद्रा में रिक्शे पर उसके चालक को देख एक राहगीर को शंका हुई. उन्होंने मामले की सूचना नगर […]
देवघर : डढ़वा नदी पुल के समीप रिक्शे पर उसके चालक का शव पिछले तीन दिनों से पड़ा था. एक ही मुद्रा में रिक्शे पर उसके चालक को देख एक राहगीर को शंका हुई. उन्होंने मामले की सूचना नगर थाने को दी. इसके बाद नगर थाने के एएसआइ रामानुज सिंह, राजदेव साहनी पुलिस बलों के साथ पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छानबीन के क्रम में नगर पुलिस ने उक्त रिक्शा खटाल के मालिक बरमसिया निवासी शैलेश कुमार सिंह के पास पहुंचकर पूछताछ की. उसने मृतक रिक्शा चालक की पहचान बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के पपेरवा गांव निवासी रामू दास (33) के तौर पर की.
नगर पुलिस को शैलेश ने बताया कि श्रावणी मेला शुरू होने के दो दिन पूर्व रामू ने उसके खटाल से रिक्शा चलाने के लिए किराये पर लिया था. दो दिन पूर्व खटाल में आकर उसने किराये भी दिया. उस वक्त तक रामू ठीकठाक था. किस परिस्थिति में रामू की मौत हो गयी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement