Advertisement
लोगों ने स्कूल में जड़ा ताला
सारठ बाजार : उमवि पिंडारी कपसा में ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल से बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकाल कर स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिन पहले अध्यक्ष का चुनाव कर दिया था, लेकिन विवाद होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. इसके बाद बीते 25 जुलाई को […]
सारठ बाजार : उमवि पिंडारी कपसा में ग्रामीणों ने सोमवार को स्कूल से बच्चों और शिक्षकों को बाहर निकाल कर स्कूल में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 15 दिन पहले अध्यक्ष का चुनाव कर दिया था, लेकिन विवाद होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया. इसके बाद बीते 25 जुलाई को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव हुआ.
आरोप लगाया कि सदस्यों को अफजल अंसारी ने दिगभ्रमित कर अपने पक्ष में वोट ले लिया और अध्यक्ष बन गये. ग्रामीणों का कहना है विभाग के लोग आकर फिर से अध्यक्ष का चुनाव करें. जब तक दोबारा चुनाव नहीं होगा, तब तक स्कूल में ताला बंद रहेगा. स्कूल में 448 बच्चे नामांकित हैं. स्कूल बंद रहने से बच्चों के पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.
कहते हैं सचिव
प्रधानाध्यापक सह सचिव औरंगजेब अंसारी ने कहा कि ग्रामीणों ने सभी को निकाल कर ताला बंद कर दिया. इसकी सूचना बीआरसी कार्यालय को दे दी गयी है.
कहतेे हैं अध्यक्ष
अध्यक्ष अफजल अंसारी ने कहा कि आम सभा कर अध्यक्ष का चुनाव किया गया. चुनाव मुखिया व ग्रामीणों की मौजूदगी में हुआ है. कुछ ग्रामीण अपने स्वार्थ के लिए विवाद कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement