Advertisement
खाने में मिला कॉकरोच हंगामे के बाद होटल बंद
देवघर : जसीडीह मुख्य बाजार के देशबंधु होटल में खाना खाने के दौरान कॉकरोच मिलने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने घटना की जानकारी थाना में दी. जानकारी के अनुसार यूपी के गोरखपुर अंतर्गत गोरखनाथ थाना के गोरखनाथ मंदिर रोड निवासी प्रवीण कुमार सिंह, प्रशांत वर्मा, चंद्रभूषण वर्मा, मंटू मधेशिया समेत कई […]
देवघर : जसीडीह मुख्य बाजार के देशबंधु होटल में खाना खाने के दौरान कॉकरोच मिलने पर यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने घटना की जानकारी थाना में दी. जानकारी के अनुसार यूपी के गोरखपुर अंतर्गत गोरखनाथ थाना के गोरखनाथ मंदिर रोड निवासी प्रवीण कुमार सिंह, प्रशांत वर्मा, चंद्रभूषण वर्मा, मंटू मधेशिया समेत कई अन्य यात्री बैद्यनाथधाम पूजा करने आये थे.
इसके बाद ट्रेन पकड़ने जसीडीह स्टेशन पहुंचे. इस क्रम में सभी खाना खाने स्टेशन के समीप देशबंधु निरामिष होटल पहुंचे. सभी ने दाल फ्राइ, पनीर दो प्लेट, फ्राइ चावल ओर दाल की मांग की. इसके बाद खाना खाने के दौरान प्रवीण कुमार सिंह के थाली में कॉकरोच मिला. कुछ अन्य के थाली में छोटी छिपकली भी मिली.
इसके बाद यात्रियों की होटल संचालक से नोकझोंक होने लगी. इसके बाद काफी भीड़ जमा हो गयी. इसी दौरान संचालक होटल बंद कर फरार हो गया. घटन की जानकारी जसीडीह थाना को देने के बाद एएसआइ अमेरिका राम सदलबल पहुंचे व यात्रियों को इलाज के लिए जसीडीह अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यात्री ने बताया कि उसे उलटी जैसी लग रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement