Advertisement
योजना का 10 फीसदी दो कमीशन, तभी बनेगी सड़क
चितरा : पालोजोरी के बांधडीह पंचायत की मुखिया संतरी हेंब्रम की मौजूदगी में पीसीसी निर्माण कार्य में लाभुक समिति के अध्यक्ष दाऊद मियां से10 फीसदी कमीशन मांगा गया. कमीशन मांगने का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो के अनुसार लाभुक समिति […]
चितरा : पालोजोरी के बांधडीह पंचायत की मुखिया संतरी हेंब्रम की मौजूदगी में पीसीसी निर्माण कार्य में लाभुक समिति के अध्यक्ष दाऊद मियां से10 फीसदी कमीशन मांगा गया.
कमीशन मांगने का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो के अनुसार लाभुक समिति के अध्यक्ष दाऊद मियां मुखिया के पास पहुंचते हैं. वहां उनसे सड़क बनाने के एवज में 10 फीसदी कमीशन मांगा जाता है. यह सड़क बांधडीह गांव में बन रही है. दाऊद मियां व अन्य ग्रामीण मुखिया से आठ फीसदी कमीशन पर बात पक्की करने को कहते हैं.
इस पर उनसे कहा जाता है कि 32-33 फीसदी कमीशन ऊपर तक देना पड़ता है. दाऊद आठ फीसदी पर बात पक्की करना चाहते हैं. तब मुखिया उठ कर किसी साहब सेे बात करने की बात कह कर चली जाती हैं. दाऊद बातचीत में कहते हैं कि सरकार विकास कार्य के लिये पैसे देती है. इसलिए कम कमीशन लेकर काम होने दें. ग्रामीणों ने बताया कि विकास कार्य में कमीशन मांगे जाने को लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत की गयी थी, लेकिन वहां से उपायुक्त को वीडियो दिखाने की बात कही गयी. विकास कार्य में कमीशनखोरी पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
आरोप निराधार : मुखिया
मुखिया संतरी हेंब्रम ने पीसीसी बनाने में कमीशन मांगने के आरोप को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement