Advertisement
13 गांवों में ग्राम स्वराज अभियान की शुरुआत
देवघर : ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम की शुरुआत देवघर के चिह्नित 13 गांवों में की गयी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने देवघर, मोहनपुर तथा सारवां प्रखंड के शंकरी, सुथनिया, तुम्बाबेल, भंगीपहाड़ी, चरघरा, डहुआ, जमुआ का भ्रमण किया गया. ग्राम स्वरोजगार के तहत कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वनांचल ग्रामीण बैंक आदि द्वारा लगाये गये स्टाॅल […]
देवघर : ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम की शुरुआत देवघर के चिह्नित 13 गांवों में की गयी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने देवघर, मोहनपुर तथा सारवां प्रखंड के शंकरी, सुथनिया, तुम्बाबेल, भंगीपहाड़ी, चरघरा, डहुआ, जमुआ का भ्रमण किया गया. ग्राम स्वरोजगार के तहत कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वनांचल ग्रामीण बैंक आदि द्वारा लगाये गये स्टाॅल का अवलोकन कर उनके द्वारा लोगों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली गयी.
उन्होंने कहा कि लोगों को मिल रही विभिन्न सरकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, प्रधानमंत्री उजाला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सौभाग्य योजना, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आदि को प्राप्त करने में यदि किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो संबंधित विभाग व जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उसका समाधान करा लिया जाये.
जिला प्रशासन लोगों के सहायता के लिए हर संभव प्रयासरत है. डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत सेवक व अन्य को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसका लाभ सही लाभुकों को दिलाने में सभी अपना भागीदारी सुनिश्चित करें. ताकि सभी के सहयोग से इन योजनाओं को अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा सके.
डिवाइडर में लगाये जायेंगे फूलों के पौधे
देवघर : सत्संग चौक से राय एंड कंपनी मोड़ तक बन रहे रोड डिवाइडर का निरीक्षण डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने निर्देश दिया गया कि रोड डिवाइडर का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें. डिवाइडर के बीचोबीच फूल लगाकर सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाये.
संबंधित विभाग को निदेश दिया गया कि डिवाइडर के बीच में मिट्टी का भराव कर उसमें सजावटी फूल-पत्ती लगायी जाये, ताकि सड़कों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन में भी मदद हो सके. डिवाइडर के दीवारों पर रंग-बिरंगी कलाकृतियां एवं स्वच्छ भारत का लोगो आदि का दीवार लेखन कराया जाये. सड़कों के दोनों ओर लगाये जा रहे पेवर्स ब्लाॅक का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया कि सड़क के दोनों ओर दीवार से ढाई फीट जगह छोड़ कर पेवर्स ब्लाॅक लगाया जाये, ताकि उन जगहों का प्रयोग वृक्षारोपण, फूल-पत्ती, घास आदि लगाने के लिए किया जा सके. उन्होंने कहा कि विभिन्न जगहों पर दीवार लेखन का कार्य भी कराया जाय. सड़क के बीचों-बीच फूल-पत्ती एवं सड़कों के किनारे वृक्ष लगाये जाने से यात्रियों का सफर आनंददायक होगा. साथ ही इससे वाहनों से होने वाले प्रदूषण को भी कम करने में मदद मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement