देवघर : बिसुआ संक्रांति के अवसर पर शनिवार को बाबा मंदिर में पट बंद होते समय बाबा भोले पर गलंतिका लगाने की परंपरा प्रारंभ होगी. वहीं मंदिर कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर में पूरे एक माह तक सत्तू, आम व गुड़ का विशेष भोग लगेगा.
Advertisement
बिसुआ संक्रांति आज बाबा को लगेगा गलंतिका बड़ी संख्या में लोग घट-जल करेंगे दान
देवघर : बिसुआ संक्रांति के अवसर पर शनिवार को बाबा मंदिर में पट बंद होते समय बाबा भोले पर गलंतिका लगाने की परंपरा प्रारंभ होगी. वहीं मंदिर कार्यालय स्थित श्रीयंत्र मंदिर में पूरे एक माह तक सत्तू, आम व गुड़ का विशेष भोग लगेगा. वहीं वैशाख मास संक्रांति के अवसर मंदिर परिसर में लोग बड़ी […]
वहीं वैशाख मास संक्रांति के अवसर मंदिर परिसर में लोग बड़ी संख्या में अपने पूर्वजों के लिए घट-जल, वस्त्र, सत्तू, पंखा आदि दान करेंगे. मान्यता है कि वैशाख माह में इन सभी चीजों को दान करने से पूर्वजों की आत्मा को तृप्ति मिलती है.
देवघर. रिखियापीठ में अक्षय तृतीया अनुष्ठान 16 से 18 अप्रैल तक होगा. अक्षय तृतीया पर स्वामी सत्यानंदजी को समर्पित देवी की आराधना की जायेगी. इस आराधना में श्री विद्या की पूजा होगी. पूजा का मुख्य पहलू तंत्र के मूल उपकरण, मंत्र, यंत्र व मंडल के साथ-साथ देवी प्रसाद का वृहद वितरण भी रहेगा. यह प्रभावशाली श्री विद्या की पूजा तमिलनाड़ु की ललिता महिला समाजम् के दक्ष योगिनियों द्वारा की जायेगी. अक्षय तृतीया की कभी न क्षय होने वाले प्रभाव के कारण इस शक्तिशाली श्री विद्या पूजा में देवी मां एवं सद्गुरु का अनुग्रह व आशीर्वाद जन्म-जन्मातंरण तक बना रहेगा.
रिखियापीठ में आयोजित इस पावन देवी आराधना में स्वामी सत्संगीजी ने बंधु-बांधवों व परिजनों के साथ आमंत्रित किया है. अनुष्ठान 16 व 17 अप्रैल को सुबह सात से 11 बजे तक व संध्या में चार से सात बजे तक होगा. 18 अप्रैल को सुबह सात से 12 बजे तक विशेष अनुष्ठान व पूर्णाहुति होगी.
330 वैवाहिक जोड़े को मिले 99 लाख रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement