सारठ चौक पर बाइक खड़ी करगये थे सब्जी खरीदने
Advertisement
डिक्की तोड़ उचक्कों ने उड़ा लिये 25 हजार
सारठ चौक पर बाइक खड़ी करगये थे सब्जी खरीदने सारठ बाजार : अपना खून पसीना एक कर खेतीबारी से पालोजोरी थाना क्षेत्र के धावा निवासी कलमुद्दीन ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में पैसे जमा किये थे. लेकिन बेचारे कलमुद्दीन को क्या पता था कि बैंक से पैसे निकालते ही उन पर कोई […]
सारठ बाजार : अपना खून पसीना एक कर खेतीबारी से पालोजोरी थाना क्षेत्र के धावा निवासी कलमुद्दीन ने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक में पैसे जमा किये थे. लेकिन बेचारे कलमुद्दीन को क्या पता था कि बैंक से पैसे निकालते ही उन पर कोई और हाथ फेर लेगा. सारठ थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर उचक्कों ने उनकी बाइक की डिक्की तोड़कर "25 हजार व पासबुक चुरा लिये. कलमुद्दीन मियां ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि सारठ एसबीआइ शाखा से अपने बचत खाता से 25 हजार की निकासी कर बाइक से लौट रहे थे. उन्होंने बाइक की डिक्की में रुपये व पासबुक रखे थे.
घर जाने के दौरान रास्ते में वे सारठ चौक के पास बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने लगे. वापस लौटने पर डिक्की टूटा था व पैसे गायब थे. कलमुद्दीन ने अपनी बेटी की शादी के सामान की खरीदारी के लिए पैसे की निकासी की थी. लेकिन, उचक्कों ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया.
उन्होंने बताया कि बैंक से 10 का सिक्का व छोटा नोट मिलने के कारण पैसे डिक्की में रखनी पड़ी थी. जानकारी मिलने पर सारठ थाना पुलिस जांच में लग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement