चार मार्च 2017 को मोहनपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी पंचू की हुई थी हत्या
Advertisement
मोहनपुर के पंचू की हत्या का मुख्य आरोपित प्रदीप गिरफ्तार
चार मार्च 2017 को मोहनपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी पंचू की हुई थी हत्या हत्या व लूट का मुख्य आरोपित एक साल बाद गिरफ्तार, स्वीकारा जुर्म भाड़े पर वैन लेने की बात कह बुलाया, पहले पिलाई शराब फिर ली जान हत्या के बाद आरोपितों ने लूटा था पिकअप वैन सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना पुलिस […]
हत्या व लूट का मुख्य आरोपित एक साल बाद गिरफ्तार, स्वीकारा जुर्म
भाड़े पर वैन लेने की बात कह बुलाया, पहले पिलाई शराब फिर ली जान
हत्या के बाद आरोपितों ने लूटा था पिकअप वैन
सरैयाहाट : सरैयाहाट थाना पुलिस ने हत्या और लूट के मुख्य आरोपित प्रदीप मांझी को सरैयाहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कलोहड़िया गांव के प्रदीप पर चार मार्च 2017 को भलुआमोड़-बूढ़ीकुरुवा मुख्य मार्ग के जियाजोर गांव के पास 45 वर्षीय पंचु यादव की हत्या के बाद पिकअप वैन लूटने का मामला दर्ज था. प्रदीप ने घटना के बारे में पुलिस को बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी पंचू यादव से पूर्व से ही झगड़ा चल रहा था.
इस दौरान एक योजना के तहत उसकी गाड़ी भाड़ा में लेने की बात कहकर उसे फोन किया व कोठिया गांव बुलाया गया. जहां बुढ़ी झिलवा गांव के जयराम मंडल, गंगामरनी के किशोर सिंह शराब और चखना लेकर उसे पिकअप वैन के साथ उसे भलुआ मोड़ के रास्ते आगे जियाजोर के पास सुनसान जगह पहुंचे. वहां पंचू को खूब शराब पिलायी. फिर मौका देखकर उसके सिर पर पीछे से वार कर घायल कर दिया. फिर ब्लेड व चाकू से तब तक वार करता रहा उसकी जान नहीं चली गयी.
इसके बाद पिकअप वैन जेएच 15एम2809 को लेकर फरार हो गया. इस दौरान साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से गाड़ी को चमरा बहियार के पास छोड़ दिया गया था. जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था. थाना प्रभारी महेश प्रसाद सिंह ने बताया की हत्या पिकअप लूटकांड का सरगना प्रदीप मांझी है. उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस कांड में पूर्व में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement