महगामा : महगामा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. एक 10 वर्षीय मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. दुष्कर्म करने वाला एंबुलेंस का चालक है. वह प्राइवेट चालक है. चालक का नाम मो गुड्डू है. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का […]
महगामा : महगामा में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना होने का मामला प्रकाश में आया है. एक 10 वर्षीय मूक बधिर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. दुष्कर्म करने वाला एंबुलेंस का चालक है. वह प्राइवेट चालक है. चालक का नाम मो गुड्डू है. थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का रहने वाला है. आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया.
मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना बुधवार को हुई. जब उक्त बच्ची की मां अपने सास का इलाज कराने ऊर्जा नगर अस्पताल पहुंची थी. वहां प्राथमिक उपचार के बाद अल्ट्रासाउंड कराये जाने को लेकर गोड्डा भेज दिया गया था. गोड्डा से लौटने के बाद सास को बच्ची की मां ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इसी बीच चालक ने फायदा उठाकर बच्ची को चोरी छिपे
महगामा में मूकबधिर…
अस्पताल के छत पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब मां ने अपनी बच्ची को खोजा तो बच्ची व चालक को अस्पताल के छत से नीचे उतरते हुए देखा. इस पर बच्ची रोने लगी. इशारों में ही घटना के बारे में बताने लगी. इसको लेकर पीड़िता की मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामला एसडीपीओ आरके मित्रा के पास पहुंचा. एसडीपीओ मित्रा, इंस्पेक्टर अशोक सिंह, इसीएल के कार्मिक प्रबंधक एसके राव यादव सहित अन्य पुलिस पहुंचे. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पीड़िता का मेडिकल गोड्डा सदर अस्पताल में कराया.
चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले को लेकर कांड संख्या- 13/18 के तहत दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
– महादेव यादव, थाना प्रभारी महगामा
एंबुलेंस चालक ने अस्पताल के छत पर ले जाकर दिया घटना को अंजाम
बुधवार को मां के साथ दादी का इलाज कराने गयी थी उर्जानगर अस्पताल
प्राथमिकी दर्ज, आरोपित गिरफ्तार, जेल