दिल्ली से गोड्डा की एक और पहाड़िया बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, बोली
Advertisement
अंकल मुझे घर जाना है, पहुंचा दीजिए
दिल्ली से गोड्डा की एक और पहाड़िया बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, बोली देवघर : गोड्डा की राजाभिट्ठा गांव की बच्ची को मुक्त कराये जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने गोड्डा के चपरी गांव एक और नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है. उसकी उम्र लगभग 15 साल है. इस लड़की को भी चार साल […]
देवघर : गोड्डा की राजाभिट्ठा गांव की बच्ची को मुक्त कराये जाने के बाद फरीदाबाद पुलिस ने गोड्डा के चपरी गांव एक और नाबालिग लड़की को मुक्त कराया है. उसकी उम्र लगभग 15 साल है. इस लड़की को भी चार साल पहले सुरेंद्र नामक व्यक्ति ही गोड्डा से दिल्ली ले गया था. चार साल से सुरेंद्र उसे दिल्ली में रखा. काम भी करवाया और एक पैसा नहीं दिया. उसके बाद मनी मिश्रा नाम के व्यक्ति के हवाले कर दिया. उक्त बयान बच्ची ने पुलिस को दिया है. बच्ची ने बताया कि अभी हाल ही में सुरेंद्र ने उसे
अंकल मुझे घर…
मनी मिश्रा के हवाले कर दिया. वो उसे लेकर फरीदाबाद आया.
कभी घर बात नहीं करवाया : चार साल पहले उसे काम करवाने के लिए सुरेंद्र दिल्ली ले गया था. तीन सालों में एक बार भी उसने पिताजी से बात नहीं करायी. उसकी मां नहीं है, सिर्फ पिताजी और भाई है.जब भी घर जाने के लिए कहते थे तो सुरेंद्र और मनी दोनों बहुत पीटता था. थप्पड़, लात-घूसा से पटक-पटक कर बेरहमी से मारता था.
19 जनवरी को हनिश दुआ के घर छोड़ गया
बच्ची ने अपने बयान में कहा है कि 19 जनवरी 2018 को उसे मनी मिश्रा ने फरीदाबाद सेक्टर 28 में हनिश दुआ के घर काम करने के लिए छोड़ गया. जब उन्होंने उससे आइडी मांगी तो कहा कि शाम को दे देंगे. कई दिनों तक देखने के बाद जब मनी मिश्रा आइडी लेकर नहीं आया तो हनिश दुआ उसे को लेकर थाने पहुंचे और इस तरह वह उन लोगों के चंगुल से मुक्त हुई. जब उससे पूछा गया कि अब वो क्या चाहती है. बच्ची ने कहा कि वह अपने गांव झारखंड जाना चाहती है और सुरेंद्र और मनी मिश्रा को सजा दिलवाना चाहती है.
पुलिस ने दर्ज किया एफआइआर
बच्ची के बयान पर फरीदाबाद सेक्टर-28 थाने में बच्ची के बयान पर मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने कांड संख्या 69/18 में भादवि की धारा 370, 379 बी और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस केस में भी सुरेंद्र और मनी मिश्रा को आरोपित बनाया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर ली गयी है. जल्द ही दोनों पुलिस गिरफ्त में होंगे.
घर जाने को कहते तो पीटता था सुरेंद्र व मनी
सुरेंद्र नाम का व्यक्ति उसे भी गांव से ले गया था दिल्ली
गोड्डा के चपरी की रहने वाली है बच्ची
चार साल काम किये, एक भी पैसा नहीं दिया
19 जनवरी को मनी मिश्रा उसे फरीदाबाद के हनिश दुआ के घर काम करने छोड़ गया
पीड़िता की हुई सर्जरी, हालत में सुधार : उधर, पिछले दिनों गोड्डा के राजाभिट्ठा गांव की पहाड़िया लड़की, जिसका इलाज फरीदाबाद एमके अस्पताल में चल रहा है. गुरुवार को उसकी सर्जरी हुई. उसे बोन टीबी था, उसके शरीर में पस भर गया था. आज सर्जरी करके पस निकाला गया. अभी उसकी हालत में सुधार है. हरियाणा बाल कल्याण आयोग बच्ची की निगरानी कर रही है. दूसरी ओर पुलिस टीम सुरेंद्र और मनी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement