देवघर : मंगलवार को मुक्त करायी गयी गोड्डा के राजाभिट्ठा की रहने वाली पहाड़िया बच्ची का इलाज फरीदाबाद स्थित एमके अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. बुधवार को हरियाणा बाल कल्याण आयोग की टीम ने अस्पताल पहुंच कर बच्ची के बारे में पूरी जानकारी ली. आयोग के सदस्य बाल कृष्ण गोयल ने प्रभात खबर को बताया कि बच्ची की हालत गंभीर है.
उसे पूरी सुरक्षा दी गयी है. 24 घंटे महिला पुलिस की सुरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. जांच में पाया कि उसके शरीर पर कई जगह चाकू के वार के जख्म हैं. इसके अलावा उसे बोन टीवी भी है. इस कारण हड्डी में पस भर गया है. इसके अलावा उसके शरीर में केल्शियम की काफी कमी है. अस्पताल में डॉक्टरों से कहा गया है कि उसके इलाज में कोई कमी न हो. बच्ची आयोग के संरक्षण में है. प्रायोरिटी है कि उसे पहले ठीक किया जाये.