देवघर में मनरेगा की स्थिति बदतर, छह हजार मजदूरों का भुगतान बकाया
Advertisement
मनरेगा की 15 हजार योजनाएं रुकी
देवघर में मनरेगा की स्थिति बदतर, छह हजार मजदूरों का भुगतान बकाया मनरेगा में 80 लाख मजदूरों व 2.90 करोड़ मेटेरियल का बकाया देवघर : फंड के अभाव में मनरेगा की देवघर में स्थिति खराब हो गयी है. मनरेगा में मेटेरियल मद में चार माह से डेढ़ करोड़ व मनरेगा के छह हजार मजदूरों का […]
मनरेगा में 80 लाख मजदूरों व 2.90 करोड़ मेटेरियल का बकाया
देवघर : फंड के अभाव में मनरेगा की देवघर में स्थिति खराब हो गयी है. मनरेगा में मेटेरियल मद में चार माह से डेढ़ करोड़ व मनरेगा के छह हजार मजदूरों का 80 लाख रुपये भुगतान एक माह से अटका है. मजदूरी का समय पर भुगतान के लिए आग्रह किये जाने के बाद कोई कदम नहीं उठाये गये हैं. जिले में सबसे अधिक सारठ प्रखंड में 16.66 लाख रुपये मजदूरी बकाया है. मजदूरी का समय पर भुगतान नहीं होने से मजदूरों का मनरेगा से मोह भंग हो रहा है. देवघर में मनरेगा की योजनाएं धीमी पड़ गयी है. इसमें सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में डोभा की भी यही स्थिति है. मेटेरियल मद में 2.90 करोड़ रुपये पिछले चार माह से बकाया है.
मेटेरियल मद का भुगतान नहीं होने से मुर्गी शेड, बकरी शेड व पशु शेड का कार्य ठप हो गया है. मजदूरी व मेटेरियल के फंड का अभाव एक साथ हो जाने पर जिले में संचालित लगभग 15 हजार योजनाओं का काम रुक गया है. मनरेगा में पहली बार पैसे का ऐसा टोटा हुआ है, अगर यही स्थिति रही तो मजदूरों का पलायन हो सकता है.
मेटेरियल व मजदूरी का बकाया बढ़ता जा रहा है. इस रिपोर्ट से विभाग के वरीय अधिकारी अवगत हैं. मजदूरी बकाया रहने से योजनाओं का कार्य भी रुका है. ग्रामीण विकास विभाग को भुगतान के लिए आग्रह पत्र भेजा गया है.
– जन्मेजय ठाकुर, डीडीसी, देवघर
मजदूरी व मेटेरियल के बकाये का ब्योरा
प्रखंड मजदूरी मेटेरियल
देवघर 6.74 लाख 4.87 लाख
देवीपुर 6.95 लाख 34.83 लाख
करौं 3.97 लाख 20.21 लाख
मधुपुर 14 लाख 18.15 लाख
मारगोमुंडा 05 लाख 4.13 लाख
मोहनपुर 10.24 लाख 119.97 लाख
पालोजोरी 6.7 लाख 7.5 लाख
सारठ 16.77 लाख 27.42 लाख
सारवां 6.34 लाख 3.44 लाख
सोनारायठाढ़ी 2.1 लाख 9.42 लाख
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement