खानापूिर्त . कालाजार पीड़ित आदिवासी मजदूर का आरोप
Advertisement
रामगढ़ सीएचसी में बिना जांच किये ही कर दिया रेफर
खानापूिर्त . कालाजार पीड़ित आदिवासी मजदूर का आरोप भाजपा नेता ने डीसी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग एक वर्ष से कालाजार से है पीड़ित, कर्मियों पर राशि मांगने का भी लगाया आरोप रामगढ़ : इन दिनों सरकार कालाजार उन्मूलन युद्ध स्तर पर चला रही है. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कालाजार कर्मियों को […]
भाजपा नेता ने डीसी से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
एक वर्ष से कालाजार से है पीड़ित, कर्मियों पर राशि मांगने का भी लगाया आरोप
रामगढ़ : इन दिनों सरकार कालाजार उन्मूलन युद्ध स्तर पर चला रही है. प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कालाजार कर्मियों को प्रखंड से गांवों तक चिह्नित कर समुचित इलाज कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. पर प्रखंड स्वास्थ्य विभाग के कालाजार कर्मी क्षेत्र भ्रमण की बजाय रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठ कर महज खानापूर्ति कर रहे हैं. ऐसे में प्रखंड के अमड़ापहाड़ी पंचायत के कुशबना गांव के आदिवासी मजदूर इशहाक टुडू(50 वर्षीय) पिछले एक साल से कालाजार रोग से पीड़ित है.
रोगी ने बताया की रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के बाद इलाज कराने के लिए मुझे दुमका सदर अस्पताल भेज दिया. दुमका सदर अस्पताल में बताया गया कि रामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में इलाज होगा. वहीं रोगी के चाचा शामवेल टुडू ने बताया कि विगत छह माह से रामगढ़ अस्पताल से दुमका सदर अस्पताल इलाज के लिए चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन हर जगह पैसे की मांग करने की वजह से इलाज नहीं करा पा रहा हूं . ऐसे में मेरा भतीजा इलाज के अभाव में मरने के कगार में है. वहीं इस मामले में भाजपा नेता जयकांत मंडल ने उपायुक्त से पहल की मांग करते हुए रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग के कालाजार स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का मांग की है. बरहरहाल इलाज के अभाव में कालाजार से पीड़ित मजदूर इलाज के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है.
कालाजार मरीज गंभीर होते हैं. उसे दुमका रेफर करना पड़ता है. इशहाक टुडू को रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद में 20 नवंबर को इलाज किया गया था. जांच में वह कालाजार नेगेटिव पाया गया था.
संजय मिश्रा, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement