चतरा. सड़क दुर्घटना में घायल जतराहीबाग निवासी गोलू कुमार की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बता दें कि बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के तपेज के पास दो बाइक के बीच हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गये. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोलू व शैलेंद्र काे हजारीबाग रेफर कर दिया गया था. वहां से गोलू को रिम्स रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान गोलू की मौत हो गयी.
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
चतरा. सदर पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गुदरी बाजार निवासी संदीप कुमार (पिता अचल कुमार खतरी) व केशरी चौक निवासी रौशन कुमार (पिता सुनील कुमार केशरी) को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 15 पेटी रिफाइन ऑयल बरामद किया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि 31 मार्च की रात गुदरी बाजार छायावाणी स्थित किराना दुकान से चोरी हुई थी. दुकानदार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक कुमार गौतम व कई जिला बल के जवान शामिल थे.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज सेक्रेटरी का निधन
प्रतापपुर. प्रखंड के गजवा स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज के सेक्रेटरी मो इसराइल अंसारी का गुरुवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया़ वे प्रतापपुर के रहनेवाले थे. उनके भतीजे अफजल अंसारी ने बताया कि चाचा को किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी. सुबह घूम कर घर वापस आये और तुरंत हृदय गति रुकने से निधन हो गया. उन्हें रबदा के कब्रिस्तान सुपुर्द-ए-खाक किया गया. मो इसराइल अंसारी के निधन पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम कॉलेज के प्राचार्य मो मोहसीन, अवध कुमार, रवींद्र कुमार, मिस्टर आलम, खुर्शीद खान, रामाकांत शर्मा, मंजूर आलम, कारू मियां, इसमाइल मियां सहित कई लोगों ने शोक जताया है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है