टंडवा़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला के पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है. उसके दो बच्चे हैं. महिला का प्रेम प्रसंग उसी के मुहल्ले के रहनेवाले तीन बच्चों के पिता के साथ चल रहा था. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि एक दिन पहले दोनों ने शादी कर ली थी. इसके उक्त व्यक्ति महिला को लेकर अपने घर पहुंचा. वहां परिजनों ने महिला को घर में रखने से इनकार कर दिया. इससे नाराज होकर महिला ने नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि टुनटुन गुप्ता नामक युवक ने महिला को बचा लिया. ग्रामीण दोनों पक्षों को समझाने बुझाने में लगे हैं.
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, जांच शुरू
लावालौंग. प्रखंड अंतर्गत हेड़ुम पंचायत के रोजगार सेवक राजेश कुमार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद बीडीओ विपिन कुमार व बीपीओ निरंजन कुमार ने जांच शुरू कर दी है. उन्होंने वीडियो में पैसा देते दिख रहे लोगों से पूछताछ की. मनरेगा में डिमांड के नाम पर रिश्वत की मांग की गयी. बीडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. मामला सही पाये जाने पर राजेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने लाभुकों से किसी भी सरकारी कार्य व योजना के लाभ देने के नाम पर रिश्वत नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि पैसा मांगने वालों की सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है