चतरा. तपेज स्थित भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी ली गयी. इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. पर्यवेक्षक सीमा शर्मा, मनोज महतो वाजपेयी, राजीव मिश्रा की उपस्थिति में कई नामों पर रायशुमारी ली गयी. जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदीप सिंह, नंदकिशोर सिंह, शिवकुमार चौबे, भूपेंद्र मिश्रा, नवीन साह, अमित कुमार साव, बिंदेश्वरी यादव, विद्यासागर आर्य समेत कई नाम शामिल हैं. कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के लिए तीन-तीन नाम की सूची बंद लिफाफा में जमा किया है. दिनभर कार्यालय में गहमा गहमी बनी रही. जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल कुछ लोग बुधवार की शाम से ही मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारियों को फोन कर अपने पक्ष में रायशुमारी में नाम देने की अपील कर रहे थे. पर्यवेक्षक रायशुमारी की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष को देंगे. इसके बाद जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

