प्रतापपुर : थाना क्षेत्र के कठौन गांव के समीप स्थित पुल में मंगलवार देर शाम एक टेंपो अनियंत्रित होकर 10 फीट गढ्ढा में पलट गया. हादसे में टेंपो में सवार एक ही परिवार के 11 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में चार छोटे बच्चे शामिल है. प्रतापपुर उपस्वास्थ्य में प्राथिमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए गया के मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया.
घायलों में बिरजु मिस्त्री, लालजीत विश्वकर्मा, सूरज मिस्त्री, कलावती देवी, नीलम देवी, सोमकलिया देवी, झलिया देवी, विपिन कुमार, विशाल, स्मृति व मोनू शामिल हैं. सभी बिहार के कोठा थाना के बिकोपुर गांव के रहनेवाले हैं. लालजीत विश्वकर्मा विपिन व स्मृति कुमारी का मुडंन कराने के लिए पूरे परिवार के साथ कौलेश्वरी गये थे.
घर बिकोपुर लौटने के क्रम में कठौन पुल के समीप टेंपों अनियंत्रित होकर पलट गया. स्वास्थ्य केंद्र में केवल दो बेड रहने के कारण घायलों का फर्श पर इलाज किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ अरुणोदय कुमार ने बताया कि जल्द ही उपस्वास्थ्य केंद्र को बेड उपलब्ध हो जायेगा.