21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महनैया नदी पर पुल का शिलान्यास

पत्थलगड्डा : विधायक गणेश गंझू ने शनिवार को प्रखंड के जेहरा गांव के महनैया नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. पुल का निर्माण करीब चार करोड़ रुपये की लागत से होगा. पुल का निर्माण होने से कई गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. लंबे अरसे से लोग जेहरा नदी पर पुल की मांग […]

पत्थलगड्डा : विधायक गणेश गंझू ने शनिवार को प्रखंड के जेहरा गांव के महनैया नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. पुल का निर्माण करीब चार करोड़ रुपये की लागत से होगा. पुल का निर्माण होने से कई गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. लंबे अरसे से लोग जेहरा नदी पर पुल की मांग करते आ रहे थे. विधायक को ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया. शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति कटिबद्ध है.

अपने चार साल के कार्यकाल में कई सड़क व पुल का निर्माण कराया है. उन्होंने उपस्थित लोगों को किसी भी समस्या को लेकर सीधा संपर्क करने की बात कही है. ग्रामीणों की मांग पर जेहरा में गौरी शंकर मंदिर का चाहर दीवारी व सामुदायिक भवन विधायक मद से बनाने की घोषणा की. ग्रामीणों ने सिरकोल, मेरमगड्डा, बहेरा नदी पर पुल बनाने की मांग की.

विधायक ने पुल बनाने का आश्वासन दिया. साथ ही कहा कि जेहरा नदी में पुल बनने से शायल, रतरूवा, खैरा, जेहरा, सिमरातरी व बहेरा गांव के लोगों को लाभ मिलेगा. बरसात के दिनों में उक्त नदी में पानी भर जाने के कारण कई गांव टापू बन जाते हैं. कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इससे अब निजात मिलेगी. ग्रामीणों ने जेहरा में स्वास्थ्य केंद्र व एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग विधायक से की है.

इस अवसर पर जिप सदस्य सुनीता देवी, मुखिया भरत सिंह भोगता, पंसस पूरन गंझू, हीरा गंझू, प्रेम गंझू, कमलेश गंझू, शशि गुप्ता, कन्हाय यादव, उपमुखिया चामो मुंडा, देवलाल गंझू, चमन यादव, इंद्रलियेश टोपनो, सुखदेव गंझू, मोनिका टूटी, पूर्व मुखिया सरिता देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. पुल का निर्माण हजारीबाग के गुप्तेश्वर कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है, जिसक ेसंवेदक रामजनम सिंह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें