नोवामुंडी.
टाटा स्टील लिमिटेड नोवामुंडी के अधीन काम कर रही यूनिवर्सल कंपनी से 50-60 मजदूरों को निकाले जाने से स्थानीय युवाओं में आक्रोश है. सोमवार को मजदूरों ने अखिल झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले टाटा स्टील ओएमक्यू डिवीजन नोवामुंडी के महाप्रबंधक को जीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा. मजदूरों ने कहा कि वीटी मेडिकल के बाद उन्हें अलग-अलग विभागों में काम दिया गया. तीन से चार महीने काम लेने के बाद अचानक निकल दिया गया. ज्ञापन में कहा गया कि यूनिवर्सल कंपनी के ठेकेदार बाहरी मजदूरों को काम पर लाने के लिए स्थानीय मजदूरों के साथ साजिश रच रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है