बंदगांव.
बंदगांव प्रखंड के कारिका गांव में सोमवार को वीर बिरसा मुंडा मेमोरियल क्लब की ओर से बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौेक पर सांसद जोबा माझी समेत सैकड़ों लोगों ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पुण्यतिथि पर कारिका गांव में छऊ नृत्य एवं मेला का आयोजन हुआ.बिरसा मुंडा ने अन्याय के खिलाफ जो संघर्ष किया – सांसद
सांसद जोबा माझी ने कहा बिरसा मुंडा ने अपनी संस्कृति, जमीन और सभ्यता की रक्षा के लिए संघर्ष किया. बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष से भरा रहा. युवा पीढ़ी को उनकी जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. सांसद ने कहा बिरसा मुंडा ने अन्याय के खिलाफ जो संघर्ष किया, वह हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा. सन्नी उरांव ने कहा युवा पीढ़ी को भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी को जानना चाहिए. इससे पूर्व कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर रामलाल मुंडा, मिथुन गागराई, मसीह चरण पुरती, आलोक मुंडू, प्रेम मुंडरी, पीरु हेम्ब्रम, ताराकांत सिजुई, विक्की सिंह, प्रदीप महतो, जादो राय मुंडरी, टिंकू पाहन, लोबा मुंडू, लम्बरा मुंडू, गोपाल मुंडा, विकास मुंडू, कालीदास हासा पूर्ति, नंदलाल मुंडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है